Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

431. भारत में प्रथम रेल लाईन का निर्माण 1853 ई० में किन नगरों के बीच हुआ ?

  • (A) हावड़ा और श्रीरामपुर
  • (B) बम्बई और थाणे
  • (C) मद्रास और गुन्टूर
  • (D) दिल्ली और आगरा

ADVERTISEMENT

432. स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे लगान / भूराजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय किया गया था ?

  • (A) 89 %
  • (B) 11 %
  • (C) 66 %
  • (D) 33 %

433. 'उत्तरी भारत में भूमिकर व्यवस्था का प्रवर्तक' किसे कहा जाता है ?

  • (A) मार्टिन बर्ड
  • (B) टॉमस मुनरो
  • (C) .कैप्टेन रीड
  • (D) चार्ल्स ग्रान्ट

434. समस्त अंग्रेजी भारत की सर्वाधिक भूमि पर (51 %' भूमि पर) अपनाई गई भूराजस्व व्यवस्था थी ?

  • (A) स्थायी बंदोबस्त
  • (B) रैयतवाड़ी व्यवस्था
  • (C) महालवाड़ी व्यवस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं

435. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था ?

  • (A) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
  • (B) अवध कॉमर्शियल बैंक
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) पंजाब एंड सिंध बैंक

436. अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी बंदोबस्त लागू किया गया था ?

  • (A) बंगाल प्रेसीडेंसी
  • (B) मद्रास प्रेसीडेंसी
  • (C) बम्बई प्रेसीडेंसी
  • (D) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी

ADVERTISEMENT

437. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक अधिकार अतिम रूप से किस एक्ट के तहत समाप्त किया गया ?

  • (A) 1813 का चार्टर एक्ट
  • (B) 1858 का विक्टोरिया की घोषणा एक्ट
  • (C) 1833 का चार्टर एक्ट
  • (D) .इनमें से कोई नहीं

438. 'भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा (महाअधिकार पत्र)' कहा जाता है ?

  • (A) सैडलर आयोग (1917) के प्रतिवेदन को
  • (B) रैले आयोग (1902) के प्रतिवेदन को
  • (C) वुड के घोषणापत्र (Dispatch), 1854 को
  • (D) हण्टर आयोग (1882) के प्रतिवेदन को

439. 'भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता' किसे कहा जाता है ?

  • (A) चार्ल्स ग्रांट
  • (B) मार्शमैन
  • (C) विलियम जोन्स
  • (D) जॉन मार्शल

440. भारत में अनौद्योगीकरण या प्राकू-औद्योगीकरण की अवधि थी ?

  • (A) 1800-1850
  • (B) 1850-1947
  • (C) 1757-1857
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook