GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
991. माइकल जैक्सन का संबंध इनमें से किन के साथ है ?
- (A) पियानो वादन से
- (B) जॉज गायन से
- (C) पॉप संगीत से
- (D) बैले नृत्य से
992. साइकिल का आविष्कार किसने किया था ?
- (A) मैकमिलन ने
- (B) मार्टिन लूथर ने
- (C) मार्टिन कूपर ने
- (D) कार्ल मार्क्स ने
993. पेड़ के कौन से भाग से काफी बनाई जाती है ?
- (A) पत्ते से
- (B) बीज से
- (C) जड़ से
- (D) फूल से
994. केशर का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है ?
- (A) गुजरात
- (B) राजस्थान
- (C) पंजाब
- (D) कश्मीर
995. बिहार राज्य का राजकीय वृक्ष कौन सा है ?
- (A) अमरूद
- (B) केला
- (C) आम
- (D) पीपल
996. दुनिया की छत कौन से देश को कहा जाता है ?
- (A) तिब्बत को
- (B) जापान को
- (C) दुबई को
- (D) भारत को
997. ऐसा कौन सा जीव है जिसके पेट में दांत होते हैं ?
- (A) काकरोच
- (B) मगरमच्छ
- (C) कंगारू
- (D) केकड़ा
998. भारत में कमल मंदिर कहां पर है ?
- (A) मुंबई
- (B) बिहार
- (C) गुजरात
- (D) दिल्ली
999. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुई थी ?
- (A) अकवर और मिर्जा हकीम
- (B) अकवर और वैग्म खान
- (C) अकवर और राणा प्रताप
- (D) वैग्म खान और हेमू
1000. सौरमण्डल की खोज की थी ?
- (A) आर्यभट्ट
- (B) कार्ल रिटर
- (C) केप्लर
- (D) कॉपरनिकस
1001. किसने लगाया था सती प्रथा पर प्रतिबन्ध ?
- (A) लॉर्ड माउण्टबेटन
- (B) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
- (C) लॉर्ड कर्जन
- (D) लॉर्ड डलहौजी
1002. सौरमण्डल का जन्मदाता कहा जाता है ?
- (A) शुक्र
- (B) शनि
- (C) सूर्य
- (D) पृथ्वी
1003. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ?
- (A) आग्नेय चट्टान
- (B) अजैव चट्टान
- (C) परतदार चट्टान
- (D) इनमें से कोई नहीं
1004. निम्नलिखित में मार्च की किस तारीख को विश्व मौसम दिवस मनाया जाता है ?
- (A) 28 मार्च
- (B) 29 मार्च
- (C) 23 मार्च
- (D) 22 मार्च
1005. दुनिया का सबसे अच्छा चॉकलेट किस देश का माना जाता है ?
- (A) आयरलैंड
- (B) स्विट्जरलैंड
- (C) बेल्जियम
- (D) फ्रांस
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook