GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

1036. हीराकुंड जलविद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) गंडक
  • (B) महानदी
  • (C) सोनभद्र
  • (D) चम्बल

1037. भारत में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में एक पहाड़ पर एक विशेष धर्म के 838 मंदिर स्थित हैं ?

  • (A) गुजरात
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) राजस्थान

1038. भारत की सबसे बड़ी सुरंग “जवाहर सुरंग” इनमें से कौन से राज्य में उपस्थित है ?

  • (A) राज्यस्थान
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) जम्मू और कश्मीर
  • (D) हिमाचल प्रदेश

1039. भारतीय मानक समय आधारित है ?

  • (A) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर
  • (B) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर
  • (C) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर
  • (D) 82° 30′ पूर्व देशान्तर पर

1040. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम कहाँ पर है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) कोलकाता

1041. फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम का नया नाम क्या है ?

  • (A) अरुण जेटली स्टेडियम
  • (B) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
  • (C) लाल बहादुर स्टेडियम
  • (D) सरदार पटेल स्टेडियम

1042. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?

  • (A) आइसलैंड
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) अरब प्रायद्वीप
  • (D) ग्रीनलैंड

1043. सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन-सा ग्रह आता है ?

  • (A) बृहस्पति
  • (B) शुक्र
  • (C) अरुण (यूरेनस)
  • (D) मंगल

1044. नागालैंड की मुख्य भाषा कौन सी है ?

  • (A) खासी
  • (B) अंग्रेजी
  • (C) मिज़ो
  • (D) नागा

1045. सतलुज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है ?

  • (A) नामा ला
  • (B) तांगलांग ला
  • (C) जोजिला
  • (D) शिपकी ला

1046. प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है ?

  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उड़ीसा
  • (D) केरल

1047. भारत में इनमें से कौन-कौन सी “खाद्य फसल” का उत्पाद सबसे अधिक होता है ?

  • (A) मक्का
  • (B) चावल
  • (C) गेहूँ
  • (D) ज्वार

1048. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है ?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) कार्बन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) फ्रीआन

1049. कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) अरुणाचल प्रदेश

1050. मोहम्मद गौरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?

  • (A) तराईन का प्रथम युद्ध
  • (B) तराईन का दूसरा युद्ध
  • (C) चंदावर का युद्ध
  • (D) कन्नौज का उयुद्ध

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook