GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

946. दलदली भूमि में मुख्यत: कौनसी गैस निकलती है ?

  • (A) कार्बन डाइऑक्साइड
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) मीथेन

947. भारत में हरित क्रांति का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?

  • (A) ए.के. स्वामीनाथन
  • (B) सैम पित्रोदा
  • (C) डॉ. नार्मन बोरलॉग
  • (D) हीरालाल चौधरी

948. 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?

  • (A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
  • (B) मिथाइल अल्कोहल
  • (C) बेरियम क्लोराइड
  • (D) मिथाइल आइसोसाइनेट

949. मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

  • (A) 1906 में
  • (B) 1923 में
  • (C) 1929 में
  • (D) 1905 में

950. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) विलियम हार्वे
  • (C) लॉर्ड रिपन
  • (D) लॉर्ड कैनिंग

951. मुगल सम्राट अकबर के 9 रत्नों में से एक ‘ टोडरमल ‘ का संबंध किस क्षेत्र से था ?

  • (A) व्यापार
  • (B) कृषि
  • (C) भू राजस्व व्यवस्था
  • (D) उपरोक्त सभी

952. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने हिंदू तीर्थ यात्रा कर को समाप्त कर दिया था ?

  • (A) हुमायूं
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहां
  • (D) बाबर

953. किस वायसराय ने विलय की नीति लागू की थी ?

  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड माउंटबेटन
  • (C) लार्ड रिपन
  • (D) लॉर्ड कैनिंग

954. कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा स्थापित है ?

  • (A) गोमतेश्वर
  • (B) महावीर स्वामी
  • (C) पारसनाथ
  • (D) ऋषभदेव

955. भारत में पंचायत का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

  • (A) 21 वर्ष
  • (B) 25 वर्ष
  • (C) 20 वर्ष
  • (D) 18 वर्ष

956. जून से सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ?

  • (A) खरीफ फसल
  • (B) तिलहनी फसलें
  • (C) रबी फसल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

957. स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण‌ का उत्तरदायित्व किसे दिया गया था ?

  • (A) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) सरदार वल्लभभाई पटेल
  • (C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (D) लालबहादुर शास्त्री

958. सन् 1815 ई . में कलकत्ता में ‘ आत्मीय सभा ‘ की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) हीरालाल शास्त्री
  • (B) दयानंद सरस्वती
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

959. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) शूटिंग
  • (B) जैवलिन थ्रो
  • (C) रेसलिंग
  • (D) कुश्ती

960. किस मुगल शासक ने शिख गुरू तेग बहादुर की हत्या करवा दी थी ?

  • (A) जहांगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहां

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook