GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
1051. गिरनार पर्वत पर स्थित सुदर्शन झील का पूनरुद्धार किसने किया ?
- (A) समुद्रगुप्त
- (B) कुमारगुप्त
- (C) चंद्रगुप्त
- (D) स्कंधगुप्त
1052. जलियांवाला बाग हत्याकांड, जिसे अमृतसर नरसंहार के रूप में भी जाना जाता है, पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में को हुआ था ?
- (A) 13 अगस्त 1867
- (B) 17 मार्च 1909
- (C) 4 मई 1929
- (D) 13 अप्रैल 1919
1053. छोटी आंत और बड़ी आंत के जंक्शन से जुड़ी थैली को क्या कहा जाता है ?
- (A) अस्थिकंद (Condyle)
- (B) अन्धान्त्र (Caecum)
- (C) अनुत्रिक (Coccyx)
- (D) कक्षक (Axilla)
1054. खडकवासला बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) ओडिशा
- (C) कर्नाटक
- (D) पंजाब
1055. कपास की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है ?
- (A) काली मृदा
- (B) लेटराइट मृदा
- (C) अलुवियल मृदा
- (D) लाल मृदा
1056. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1966
- (B) 1969
- (C) 1970
- (D) 1963
1057. भारत में कितने राज्य “तटरेखा’ से लगे हुए हैं ?
- (A) 7
- (B) 9
- (C) 10
- (D) 8
1058. इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं ?
- (A) डारविन
- (B) जे.थॉमस
- (C) कलामआजाद
- (D) जे.जे.थॉमसन
1059. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे ?
- (A) महात्मा गांधी
- (B) सरदार पटेल
- (C) जवाहर लाल नेहरू
- (D) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
1060. अरब सागर की रानी’ किसे कहा जाता है ?
- (A) वेनिस को
- (B) कोचीन को
- (C) सूरत को
- (D) लक्षद्वीप को
1061. हिंदी कविता के रीतिकाल का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
- (A) नागभट्ट
- (B) कालिदास
- (C) केशवदास
- (D) बाल्मीकि
1062. दांत की जड़ किस पदार्थ से आच्छादित होती है ?
- (A) डेंटिन
- (B) पल्प
- (C) इनेमल
- (D) सीमेंटम
1063. पश्चिम बंगाल के राढ़ क्षेत्र में किस कौन सी मृदा मुख्य रूप से पायी जाती है ?
- (A) लाल मृदा
- (B) काली मृदा
- (C) एसिड सल्फेट मृदा
- (D) अलुवियल मृदा
1064. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहाँ है ?
- (A) आगरा
- (B) नई दिल्ली
- (C) अगरतला
- (D) ग्वालियर
1065. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा ?
- (A) चाइना
- (B) श्रीलंका
- (C) पाकिस्तान
- (D) बांग्लादेश
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook