GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

976. भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ?

  • (A) अहमद शाह अब्दाली
  • (B) अलाउद्दीन खिलजी
  • (C) अकबर
  • (D) बहादुर शाह द्वितीय

ADVERTISEMENT

977. निम्नलिखित में किस खेल में ‘ फ्री – थ्रो ‘ शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) हॉकी
  • (B) बास्केटबॉल
  • (C) फुटबॉल
  • (D) क्रिकेट

978. किस भारतीय राज्य को ‘ पोलो खेल ‘ का उद्गम माना जाता है ?

  • (A) हरियाणा
  • (B) नागालैंड
  • (C) मणिपुर
  • (D) अरुणाचल प्रदेश

979. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) ट्रांबे में
  • (B) पणजी में
  • (C) तारापुर में
  • (D) त्रिवेंद्रम में

980. क्रिकेट पिच में पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती है ?

  • (A) 2 फीट
  • (B) 4 फीट
  • (C) 5 फीट
  • (D) 6 फीट

981. भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर है ?

  • (A) साइरस
  • (B) अप्सरा
  • (C) पूर्णिमा तृतीय
  • (D) पृथ्वी

ADVERTISEMENT

982. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है ?

  • (A) बैंगलुरु में
  • (B) तारापुर में
  • (C) मुंबई में
  • (D) नई दिल्ली में

983. विश्व वन्यजीव कोष द्वारा किस पशु को प्रतीक चिन्ह के रूप में लिया गया है ?

  • (A) बाघ
  • (B) लैपर्ड
  • (C) भालु
  • (D) पांडा

984. भारत में दक्षिण – पश्चिमी मानसून से सबसे ज्यादा वर्षा होती है यह मानसून सबसे पहले किस राज्य में प्रवेश करती है ?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) केरल
  • (C) बिहार
  • (D) तमिलनाडु

985. सूचना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ?

  • (A) बाइट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) किलोबाइट
  • (D) बिट

986. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या भारत की कुल जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 25 %
  • (B) 28 %
  • (C) 35 %
  • (D) 21 %

987. निम्नलिखित में से किस रोग की पहचान करने के लिए एलिसा ( ELISA ) परीक्षण किया जाता है ?

  • (A) मधुमेह
  • (B) टाइफाइड
  • (C) एड्‌स
  • (D) चिकनगुनिया

ADVERTISEMENT

988. निम्नलिखित में से कौन सा प्लेट विवर्तन सिद्धान्त से संबंधित नहीं है ?

  • (A) रूपान्तर भ्रंश
  • (B) सागर-नितल प्रसरण
  • (C) ध्रुवों का भ्रमण
  • (D) महाद्वीपीय प्रवाह

989. किस जीव की संख्या संसार में सर्वाधिक है ?

  • (A) हाथी
  • (B) मछली
  • (C) ऊंट
  • (D) पक्षी

990. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के समय ‘Deccan Educational Society’ नामक, संस्था का स्थापना इनमें से किसने की थी ?

  • (A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • (B) बाल गंगाधर तिलक
  • (C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (D) जवाहरलाल नेहरू

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook