GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर
931. ‘ रिवर्स – फ्लिक ‘ का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
- (A) पोलो
- (B) हॉकी
- (C) बैडमिंटन
- (D) क्रिकेट
932. खुदाई से प्राप्त अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे गए हैं ?
- (A) ग्रीक
- (B) पाली
- (C) खरोष्टी
- (D) ब्राह्मी
933. शुष्क सेल में क्या पाया जाता है ?
- (A) अमोनियम क्लोराइड
- (B) सोडियम सल्फेट
- (C) बेरियम क्लोराइड
- (D) अमोनियम सल्फेट
934. मानस राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) असम
- (C) नागालैंड
- (D) पश्चिम बंगाल
935. विश्व का सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है ?
- (A) चीन
- (B) नेपाल
- (C) भारत
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
936. गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ?
- (A) वल्कनीकरण
- (B) अवसादन
- (C) यशदलेपन
- (D) वाष्पीकरण
937. जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में भारत में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
- (A) सितंबर 1949 में
- (B) सितंबर 1948 में
- (C) सितंबर 1947 में
- (D) सितंबर 1946 में
938. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
- (A) ज्योतिराव फूले
- (B) राजा राममोहन राय
- (C) कृष्णदेव राय
- (D) दयानंद सरस्वती
939. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत किस वर्ष हुआ था ?
- (A) 1973 में
- (B) 1977 में
- (C) 1982 में
- (D) 1952 में
940. प्याज और लहसुन में किस तत्व की उपस्थिति के कारण उसमें से तेेज गंध आती है ?
- (A) शीशा
- (B) सल्फर
- (C) अमोनिया
- (D) पोटेशियम
941. तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट को क्या कहा जाता है ?
- (A) मालाबार तट
- (B) कोंकण तट
- (C) काठियावाड़ तट
- (D) कोरोमंडल तट
942. नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से था ?
- (A) मुर्गी पालन
- (B) मत्स्य पालन
- (C) बकरी पालन
- (D) उपरोक्त सभी
943. भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
- (A) गुजरात
- (B) राजस्थान
- (C) हरियाणा
- (D) बिहार
944. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की जुड़वा बहन कहते है ?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) शुक्र
- (D) वृहस्पति
945. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
- (A) टैकोफैरल
- (B) एस्कोरबिक एसिड
- (C) रेटिनॉल
- (D) कैल्सिफैरोल
GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi
GK 2021 | सामान्य ज्ञान | Sanvidhan GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook