GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

916. भारत के राष्ट्रीय गीत ‘ वंदेमातरम् ‘ को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया ?

  • (A) 1896 में
  • (B) 1931 में
  • (C) 1942 में
  • (D) 1885 में

917. निम्नलिखित में से किस शहर को सात पहाड़ियों का नगर कहा जाता है ?

  • (A) स्विट्जरलैंड को
  • (B) अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क को
  • (C) फ्रांस की राजधानी टोक्यो को
  • (D) इटली की राजधानी रोम को

918. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सापेक्षता का सिद्धांत दिया ?

  • (A) थॉमस अल्वा एडिसन
  • (B) अल्बर्ट आइंस्टीन
  • (C) जे. जे. थॉमसन
  • (D) सीवी रमन

919. शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया ?

  • (A) 22 मार्च 1952 को
  • (B) 22 मार्च 1954 को
  • (C) 22 मार्च 1957 को
  • (D) 22 मार्च 1945 को

920. विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला भारतीय बैंक कौनसा है ?

  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) एचडीएफसी बैंक
  • (C) आईसीआईसीआई बैंक
  • (D) भारतीय रिजर्व बैंक

921. किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह कंगारू है ?

  • (A) थाईलैंड
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) दक्षिण अफ्रीका

922. सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?

  • (A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
  • (B) चिल्का बचाओ आंदोलन
  • (C) चिपको आंदोलन
  • (D) उपरोक्त सभी

923. सन् 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?

  • (A) मोतीलाल नेहरू
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) चित्तरंजन दास
  • (D) A और C दोनों

924. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) जॉर्ज वाशिंगटन
  • (B) जॉन एडम
  • (C) थॉमस जेफरसन
  • (D) बराक ओबामा

925. जर्मनी के एकीकरण का श्रेय किसे दिया जाता है ?

  • (A) बिस्मार्क
  • (B) हिटलर
  • (C) नेपोलियन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

926. ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कंपनी का पहला कारखाना लगाने की इजाजत किस मुगल बादशाह ने दी थी ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) बहादुर शाह द्वितीय
  • (C) शाहजहां
  • (D) जहांगीर

927. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा क्षेत्र पुर्तगालियों का प्रथम व्यापारिक केंद्र था ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) सूरत
  • (C) गोवा
  • (D) बंगाल

928. हर्षचरित एवं कादंबरी किसकी रचना है ?

  • (A) मुंशी प्रेमचंद
  • (B) वाणभट्ट
  • (C) मेगास्थनीज
  • (D) पाणिनि

929. पेंसिल की लीड किस तत्व की बनी होती है ?

  • (A) ग्रेफाइट
  • (B) हीरा
  • (C) एल्युमिनियम
  • (D) सिलिकॉन

930. भारत के संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी ?

  • (A) 6 दिसंबर 1942 को
  • (B) 9 दिसंबर 1946 को
  • (C) 15 अगस्त 1947 को
  • (D) 6 दिसंबर 1946 को

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook