GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

871. नाथुला दर्रा किस भारतीय राज्य में स्थित है ?

  • (A) अरूणाचल प्रदेश
  • (B) सिक्किम
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) असम

872. मुस्लिम लीग और भारतीयों राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) सन् 1929 में
  • (B) सन् 1936 में
  • (C) सन् 1947 में
  • (D) सन् 1916 में

873. पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था ?

  • (A) अफगानों और मराठों के बीच
  • (B) मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच
  • (C) बाबर और राणा सांगा के बीच
  • (D) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच

874. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) अरूणाचल प्रदेश
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) उत्तर प्रदेश

875. विश्व विकलांग दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 3 दिसंबर को
  • (B) 4 दिसंबर को
  • (C) 5 दिसंबर को
  • (D) 23 मार्च को

876. होपमैन कप का संबंध किस खेल से है ?

  • (A) क्रिकेट
  • (B) हॉकी
  • (C) फुटबॉल
  • (D) टेनिस

877. कौन सी खाड़ी भारत और श्रीलंका को एक दूसरे से अलग करती है ?

  • (A) मन्नार की खाड़ी
  • (B) मेक्सिको की खाड़ी
  • (C) बंगाल की खाड़ी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

878. म्यांमार की मुद्रा क्या है ?

  • (A) क्यात
  • (B) यांग
  • (C) टका
  • (D) रूबल

879. निम्न में से कौन अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी है ?

  • (A) हरदौल
  • (B) पंचकुल पर्वत
  • (C) गुरु शिखर
  • (D) नंदा देवी

880. निम्नलिखित में से किस देश की स्थलीय सीमा सबसे बड़ी है ?

  • (A) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (B) अर्जेंटीना
  • (C) चीन
  • (D) रूस

881. दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कौन सा है ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) इंडोनेशिया
  • (C) कानाडा
  • (D) चीन

882. प्रत्येक वर्ष दिसंबर के किस दिन को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है ?

  • (A) 4 दिसंबर
  • (B) 5 दिसंबर
  • (C) 6 दिसंबर
  • (D) 7 दिसंबर

883. भारत – पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है ?

  • (A) मैक मोहन रेखा
  • (B) डूरंड रेखा
  • (C) रेडक्लिफ लाइन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

884. अमेरिका ने अलास्का को रूस से कब खरीदा था ?

  • (A) सन् 1945 में
  • (B) सन् 1867 में
  • (C) सन् 1865 में
  • (D) सन् 1897 में

885. भारत के संविधान सभा ने तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय झंडे के रूप में कब अपनाया ?

  • (A) 3 जून 1947 को
  • (B) 23 मार्च 1947 को
  • (C) 26 जनवरी 1950 को
  • (D) 22 जुलाई 1947 को

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook