GK Question - GK Question In Hindi - Hindi GK Question

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।

500 + Top Gk Questions

जीके क्वेश्चन | जनरल नॉलेज क्वेश्चन | जीके क्वेश्चन आंसर

796. राजतरंगिणी द्वारा किन राज्यों के राजाओं का वर्णन किया गया है ?

  • (A) कश्मीर
  • (B) बिहार
  • (C) उड़ीसा
  • (D) राष्ट्रकूट

797. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1983
  • (B) 1949
  • (C) 1947
  • (D) 1961

798. भारत की मानक समय रेखा कौन सी है ?

  • (A) 82.5 डिग्री उत्तरी देशांतर रेखा
  • (B) 82.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा
  • (C) 22.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा
  • (D) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा

799. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गांधी
  • (B) दयानंद सरस्वती
  • (C) रविंद्र नाथ टैगोर
  • (D) बिनोवा भावे

800. स्वांग किस राज्य का प्रसिद्ध लोकनृत्य कला है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) हरियाणा
  • (D) कर्नाटक

801. भारत में वर्तमान में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?

  • (A) 23
  • (B) 24
  • (C) 25
  • (D) 26

802. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?

  • (A) भारत का प्रधानमंत्री
  • (B) भारत का वित्त मंत्री
  • (C) लोकसभा स्पीकर
  • (D) लोकसभा अध्यक्ष

803. तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?

  • (A) चीन
  • (B) अमेरिका
  • (C) भूटान
  • (D) जापान

804. राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 24 जनवरी
  • (B) 25 जनवरी
  • (C) 25 नवंबर
  • (D) 26 जनवरी

805. भारत का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) लोकसभा अध्यक्ष
  • (C) उपराष्ट्रपति
  • (D) प्रधानमंत्री

806. अंग्रेजों के नमक कानून के विरुद्ध महात्मा गाँधी ने कौन सा आन्दोलन शुरु किया था ?

  • (A) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (C) खिलाफत आंदोलन
  • (D) उपरोक्त सभी

807. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में होता है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) उड़ीसा
  • (C) राजस्थान
  • (D) हरियाणा

808. ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहाँ खोला था ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) मैसूर
  • (C) बैंगलुरु
  • (D) सूरत

809. ‘ बुली ‘ शब्द का प्ररोग किस खेल में किया जाता है ?

  • (A) फुटबॉल
  • (B) हॉकी
  • (C) बास्केटबॉल
  • (D) क्रिकेट

810. किस भारतीय एथलीट को ‘ उड़न परी ‘ के नाम से पुकारा जाता है ?

  • (A) पीटी उषा
  • (B) मीराबाई चानू
  • (C) हिमा दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

GK Hindi - जीके के क्वेश्चन,जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Hindi

GK 2021 सामान्य ज्ञान Sanvidhan GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook