General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

91. गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर निम्न में से कौन बन जाएँगी ?

  • (A) अवनी चतुर्वेदी
  • (B) शिवांगी सिंह
  • (C) मोहना सिंह
  • (D) भावना कांत

ADVERTISEMENT

92. फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?

  • (A) 10 साल
  • (B) 25 साल
  • (C) 20 साल
  • (D) 14 साल

93. भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की आपूर्ति के लिए किस देश की कंपनी के साथ समझौता किया है ?

  • (A) ब्राजील
  • (B) रूस
  • (C) तुर्की
  • (D) स्पेन

94. इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस राष्ट्र में बनाया जा रहा है ?

  • (A) स्विट्जरलैंड
  • (B) ग्रीनलैंड
  • (C) जर्मनी
  • (D) इटली

95. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश को ‘आतंकवाद के राज्य प्रायोजक’ के तौर पर फिर से नामित किया है ?

  • (A) यूक्रेन
  • (B) तुर्की
  • (C) ईरान
  • (D) क्यूबा

96. कोलेरू झील कहां है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) महाराष्ट्र

ADVERTISEMENT

97. पुलिकट झील कहां स्थित है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) केरल
  • (D) उत्तर प्रदेश

98. पुलीकट हैं एक ?

  • (A) खारी झील
  • (B) शुष्क झील
  • (C) क्रेटर झील
  • (D) लैगून

99. भारत मे सबसे बडी मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं ?

  • (A) चो लामू झील
  • (B) लोनार झील
  • (C) डल झील
  • (D) वूलर झील

100. एशिया की सबसे बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है ?

  • (A) हिमायत सागर,हैदराबाद
  • (B) उदयपुर, ढेबर झील
  • (C) कालीवेली ,तमिलनाडु
  • (D) पुलीकट, तमिलनाडु

101. किस देश ने हाल ही में हिंद महासागर में पानी के अंदर ड्रोन का एक बेड़ा तैनात किया है ?

  • (A) रूस
  • (B) जापान
  • (C) चीन
  • (D) बांग्लादेश

102. सात ताल झील कहाँ स्थित है ?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) राजस्थान
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) तमिलनाडु

ADVERTISEMENT

103. तुल बुल परियोजना किस झील पर है?

  • (A) कोलेरू झील
  • (B) चिलका झील
  • (C) वूलर झील
  • (D) भीमताल झील

104. ज्वालामुखी उदगार से बनी क्रेटर झील कोन सी है ?

  • (A) लोनार
  • (B) काबरा
  • (C) भीमताल
  • (D) लोकटक

105. डॉ. अम्बेडकर के अनुसार कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?

  • (A) अनुच्छेद - 32
  • (B) अनुच्छेद- 21
  • (C) अनुच्छेद - 24
  • (D) अनुच्छेद - 256

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook