General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

166. विश्व पोलियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 24 अक्टूबर
  • (B) 10 जनवरी
  • (C) 12 मार्च
  • (D) 25 अप्रैल

ADVERTISEMENT

167. हाल ही में किस देश ने 'नो मास्क, नो सर्विस' नीति को लागू कर दिया है ?

  • (A) भारत
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) चीन
  • (D) रूस

168. एशिया में प्रभाव रखने वाले 10 सबसे शक्तिशाली देशों में किस देश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है ?

  • (A) भारत
  • (B) जापान
  • (C) नेपाल
  • (D) चीन

169. किस राज्य सरकार ने हाल ही में एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना की शुरूआत की ?

  • (A) उत्तराखंड
  • (B) बिहार
  • (C) कर्नाटक
  • (D) केरल

170. विश्व विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 नवंबर
  • (B) 11 नवंबर
  • (C) 12 नवंबर
  • (D) 9 नवंबर

171. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 दिसंबर
  • (B) 2 दिसंबर
  • (C) 4 दिसंबर
  • (D) 3 दिसंबर

ADVERTISEMENT

172. निम्नलिखित में से किसे फ़रवरी 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया हैं ?

  • (A) विनीता बाली
  • (B) मनीषा गिरोत्रा
  • (C) कल्पना मोरपारिया
  • (D) इंदिरा नूरी

173. वह ब्याज दर जो एक बैंक दूसरी बैंक से (हमारे देश की केन्द्रीय बैंक नहीं) अल्पकालीन ऋण के लिए वसूलता हैं क्या कहलाती हैं ?

  • (A) स्पॉट रेट (Spot Rate)
  • (B) मार्जिनल स्टेंडिंग फैसिलती रेट (MFSR)
  • (C) सीआरआर (CRR)
  • (D) अंतबेंकिये दर (Interbank Rate)

174. सेपा (SEPA) यूरोपीय यूनियन द्वारा बैंकिंग लेनदेन की सुलभता के लिए एकीकृत भुगतान पहल हैं. यह किस मुद्रा में परिवर्तनीय हैं ?

  • (A) भारतीय रुपया
  • (B) अमेरिकी डॉलर
  • (C) बिर्टिश पाउंड
  • (D) यूरो

175. डाक विभाग ने भारत एवं अन्य किस देश के बीच कुल ईएमएस (Cool EMS) सेवा का आरम्भ किया हैं ?

  • (A) चीन
  • (B) जापान
  • (C) अमरीका
  • (D) ब्राजील

176. निम्नलिखित किस मंत्रालय ने अभी तक का पहला मनोवेज्ञानिक आघात, बाल संरक्षण एवं मानसिक बिमारी पर पहले राष्ट्रिय सम्मलेन का आयोजन किया ?

  • (A) मानव विकास मंत्रालय
  • (B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
  • (C) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
  • (D) सामजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय

177. ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी दुनिया की टॉप सेलिंग कार कंपनी 2023 की रिपोर्ट में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है ?

  • (A) हुंडई
  • (B) हौंडा
  • (C) टोयोटा
  • (D) सुजुकी

ADVERTISEMENT

178. राजस्थान के बीकानेर में भारत और किस देश की सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ शुरु हुआ है ?

  • (A) जापान
  • (B) ईरान
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) इराक

179. किस अनुसूची में दल-बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किया गया है ?

  • (A) दूसरी
  • (B) पांचवी
  • (C) सातवी
  • (D) दसवीं

180. किस अनुच्छेद में भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है?

  • (A) अनुच्छेद-152
  • (B) अनुच्छेद-185
  • (C) अनुच्छेद-242
  • (D) अनुच्छेद-148

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook