General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

61. ‘वर्ल्ड सोशल प्रोटेक्शन रिपोर्ट’ किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

  • (A) वर्ल्ड बैंक
  • (B) इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाईजेशन
  • (C) आई.एम.एफ़.
  • (D) वर्ल्ड इकनोमिक फोरम

ADVERTISEMENT

62. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है ?

  • (A) 270 फूट
  • (B) 250 फूट
  • (C) 300 फूट
  • (D) 200 फूट

63. "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से संबन्धित है ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) सुभास चन्द्र बोस
  • (C) महात्मा गांधी
  • (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

64. "नचारी राग" व लगनी राग" का सृजन किसने किया था ?

  • (A) कवि विद्यापति
  • (B) बुकानन
  • (C) रजाशाह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

65. प्राचीनकाल से ही बिहार की पावन भूमि पर संगीत साधना में प्रमुख स्थान किसका है ?

  • (A) याज्ञवलक्य
  • (B) ऋषि भृगु
  • (C) गौत्तम
  • (D) उपरोक्त सभी

66. हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?

  • (A) सेमसंग
  • (B) क्वालकॉम
  • (C) स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
  • (D) एनवीडिया

ADVERTISEMENT

67. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?

  • (A) पाकिस्तान
  • (B) चीन
  • (C) उत्तर कोरिया
  • (D) दक्षिण कोरिया

68. कैबिनेट समिति ने 2 मार्च 2016 को किस संस्था को बंद करने का निर्णय लिया है ?

  • (A) राष्ट्रीय उत्पादक प्रतियोगितात्मकता परिषद
  • (B) नीति आयोग
  • (C) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम
  • (D) इनमे से कोई नहीं

69. कबीर के गुरु कौन थे

  • (A) रामानंद
  • (B) रामानुज
  • (C) वल्लभाचार्य
  • (D) नामदेव

70. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?

  • (A) 1 अप्रैल 2016
  • (B) 1 जुलाई 2016
  • (C) 1 जुलाई 2017
  • (D) 1 अप्रैल 2017

71. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?

  • (A) 121 वां
  • (B) 122 वां
  • (C) 123 वां
  • (D) 124 वां

72. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?

  • (A) पशु
  • (B) बैक्टीरिया
  • (C) कृमि
  • (D) फंगस

ADVERTISEMENT

73. निम्न में से कौनसा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?

  • (A) थाल घाट
  • (B) पीपली घाट
  • (C) पाल घाट
  • (D) भोर घाट

74. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था

  • (A) नरेन्द्रनाथ दत
  • (B) बटुकेश्वर दत
  • (C) कृष्ण दत
  • (D) सुरेन्द्र दत

75. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया ?

  • (A) 15 जुलाई 2017 से
  • (B) 1 जुलाई 2017 से
  • (C) 1 अगस्त 2017 से
  • (D) 10 अगस्त 2017 से

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook