General Awareness In Hindi - General Awareness
सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।
General Awareness GK - General Knowledge Questions
46. विक्रम भाई साराभाई अन्तरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) स्थित है ?
- (A) त्रिवेन्द्रपुरम
- (B) बंगलौर
- (C) ट्राम्बे
- (D) श्रीहरिकोटा
ADVERTISEMENT
47. गारो हिल्स (Garo hills) कहाँ है ?
- (A) अरुणाचल प्रदेश
- (B) नागालैंड में
- (C) मणिपुर में
- (D) मेघालय में
48. मई 2017 में हड़प्पा सभ्यता-पूर्व की वस्तुओं से सम्बंधित कालीबंगा संग्रहालय समाचारों में रहा, क्या आप बता सकते हैं ये संग्रहालय किस राज्य में है?
- (A) गुजरात
- (B) राजस्थान
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) केरल
49. निम्नलिखित में से किस नदी को जीवित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त है?
- (A) गंगा
- (B) कावेरी
- (C) ब्रह्मपुत्र
- (D) सरस्वती
50. मेघदूत क्या है ?
- (A) चम्पुकाव्य
- (B) गीतिकाव्य
- (C) महाकाव्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
51. मुद्राराक्षस किसकी रचना है ?
- (A) कालिदास
- (B) विशाखदत्त
- (C) बाणभट्ट
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
52. संगम साहित्य (Sangam literature) किस क्षेत्र का साहित्य है?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) तमिलनाडु
- (C) केरल
- (D) कर्नाटक
53. हाल ही में चर्चा में आया/आये “KIC 9832227” है ?
- (A) अन्तरिक्ष में एक दूसरे की परिक्रमा करते दो सितारे
- (B) एक धूमकेतु
- (C) बृहस्पति का नया उपग्रह
- (D) एक आकाशगंगा
54. पृथ्वी की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है ?
- (A) 10%
- (B) 40%
- (C) 30%
- (D) 20%
55. पृथ्वी अपने अक्ष (axis) पर कितने समय में एक चक्कर लगाती है ?
- (A) 23 घंटे, 59 मिनट और कुछ seconds
- (B) 22 घंटे, 16 मिनट और कुछ seconds
- (C) 24 घंटे, 36 मिनट और कुछ seconds
- (D) 23 घंटे, 56 मिनट और कुछ seconds
56. आकर और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किसके समान है?
- (A) बुध
- (B) यूरेनस
- (C) मंगल
- (D) शुक्र
57. सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद के कितने सत्र या अधिवेशन होते हैं ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
ADVERTISEMENT
58. शून्यकाल (Zero Hour) कितने बजे शुरू होता है?
- (A) एक बजे
- (B) दस बजे
- (C) बारह बजे
- (D) दो बजे
59. VINBAX 2018 किन देशों के बीच होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
- (A) भारत और वियतनाम
- (B) उत्तरी कोरिया और जापान
- (C) भारत और बांग्लादेश
- (D) पाकिस्तान और चीन
60. ‘किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू किया गया है?
- (A) नासा
- (B) इसरो
- (C) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
- (D) इनमें से कोई नहीं
General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल
General Gk | 2021 GK | Sanvidhan GK |
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook