General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

136. यूजीसी ने हाल ही में देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है ?

  • (A) 20
  • (B) 22
  • (C) 23
  • (D) 24

ADVERTISEMENT

137. हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?

  • (A) जॉनी नैश
  • (B) टाटा यंग
  • (C) आर केली
  • (D) टेलर स्विफ्ट

138. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है ?

  • (A) राहुल सचदेवा
  • (B) अमिताभ चौधरी
  • (C) हसमुख अधिया
  • (D) एम. राजेश्वर राव

139. केंद्र सरकार ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और किसको एमपीसी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है ?

  • (A) शशांक भिडे
  • (B) अर्जुन सचदेवा
  • (C) नरेंद्र जाधव
  • (D) रघुराम राजन

140. हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफल परीक्षण किया है ?

  • (A) नेपाल
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) रूस

141. निम्न में से किस खिलाड़ी ने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है ?

  • (A) सिमोना हालेप
  • (B) कैरोलिना प्लिसकोवा
  • (C) गरबाइन मुगुरुजा
  • (D) सेरेना विलियम्स

ADVERTISEMENT

142. दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया ?

  • (A) निर्मल पुरजा
  • (B) अंग रीता शेरपा
  • (C) कामी रीता शेरपा
  • (D) तेन्जिंग नॉरगे

143. विश्व अल्जाइमर दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 21 सितंबर
  • (B) 10 मार्च
  • (C) 12 जनवरी
  • (D) 11 जुलाई

144. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) निम्न में से किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) भारत
  • (C) भूटान
  • (D) नेपाल

145. निम्न में से किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (C) मदन मोहन मालवीय
  • (D) सरदार बल्लभ भाई पटेल

146. हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ?

  • (A) नेपाल
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) चीन
  • (D) बांग्लादेश

147. हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) नेपाल
  • (C) चीन
  • (D) जापान

ADVERTISEMENT

148. फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं ?

  • (A) मुकेश अंबानी
  • (B) गौतम अडानी
  • (C) शिव नाडार
  • (D) अनिल अंबानी

149. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी नेता का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है ?

  • (A) रामविलास पासवान
  • (B) सत्यानंद शर्मा
  • (C) राजेंद्र सिंह
  • (D) भगवान सिंह कुशवाहा

150. विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है ?

  • (A) 9.6 प्रतिशत
  • (B) 5.6 प्रतिशत
  • (C) 4.6 प्रतिशत
  • (D) 7.6 प्रतिशत

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook