CTET GK - TET GK - CTET Question - CTET And TET Gk In Hindi

CTET 2021 के लिए महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर। CTET एवं TET में पूछे गए सवाल का संग्रह जो आपको शिक्षण प्रतियोगिया परीक्षा तैयारी में सहयोग करेगी । CTET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर और TET परीक्षा से संबन्धित प्रशनोत्तर ।

CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान | CTET/TET General Knowledge In Hindi

706. आप कैसी नौकरी करना पसंद करेंगे ?

  • (A) जो पर्याप्त रिश्वत जुटा सके
  • (B) जो केवल 2-3 घण्टे का गम्भीर कार्य करके पूरी हो सके
  • (C) जो आठ घण्टे तक गम्भीर रूप से व्यस्त रख सके
  • (D) जो अपनी मन-मर्जी से की जा सके

ADVERTISEMENT

707. यदि एक छात्र प्रार्थना स्थल पर विलम्ब से पहुंचता है, तो आप उसके साथ कैसा व्यवहार करेंगे?

  • (A) आप उसे चेतावनी देकर छोड़ देगें
  • (B) आप उसे पृथक पंक्ति में खड़ा करेंगे
  • (C) आप उसे आर्थिक दण्ड देंगे
  • (D) आप उससे कुछ नहीं कहेंगे

708. आपकी दृष्टि से समाज के प्रति सर्वाधिक उपयुक्त दृष्टिकोण है ?

  • (A) अपने विश्वस्त लोगों से ही सम्बन्ध रखे जाएं
  • (B) लोगों से अधिक नजदीकियां न बनाई जाए
  • (C) केवल कुछ लोगों से सम्बन्ध बनाया जाए
  • (D) सामान्यतः सभी के साथ मधुर सम्बन्ध रखे जाएं

709. आप होली का त्योहार मनाते हैं ?

  • (A) त्योहारों पर अपने प्रियजनों से मिल-जुलकर
  • (B) त्योहार का बहिष्कार करके
  • (C) त्योहार पर अन्य व्यक्तियों को कोसकर तथा पलायन करके
  • (D) त्योहार के रीति-रिवाजों का तिरस्कार करके

710. यदि आपका शिक्षक साथी जुए की लत का शिकार हो गया है, तो आप उसकी क्या मदद करेंगे?

  • (A) आप उससे अपने सम्बन्ध सीमित कर लेंगे
  • (B) आप उसे जुए की बुराइयां बताएंगे तथा समझाने का भरसक प्रयास करेंगे
  • (C) आप उसके सामने उन व्यक्तियों को पेश करेंगे जो किसी समय जुए की लत के शिकार थे, किन्तु अब सुधर गए हैं
  • (D) आप उसकी आर्थिक मदद करेंगे

711. आपके बालक ने चोरी की है, भविष्य में वह इस कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करे, इसके लिए आप क्या उपाय करेंगे ?

  • (A) आप उसे नियंत्रण में रखेंगे तथा उसके क्रियाकलापों के प्रति चौकन्ने रहेंगे
  • (B) आप उसे डांटेंगे-फटकारेंगे तथा धमकी देंगे
  • (C) आप उसे चोरी करने से होने वाले चारित्रिक पतनके बारे में बताएंगे
  • (D) आप उसे पुलिस का भय दिखाएगे तथा चोरी की दुर्गति का हवाला देंगे

ADVERTISEMENT

712. विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए किस मानक का प्राथमिकता के रूप में प्रयोग करना चाहिए ?

  • (A) छात्रों को स्वच्छंद छोड़ दिना
  • (B) छात्रों में भय व्याप्त करके, किन्तु कोई प्रदर्शित भयाक्रांत करने की प्रक्रिया का प्रयोग न करना
  • (C) छात्रों को प्रत्येक छोटी-बड़ी उदण्डता के लिए कठोर शारीरिक दण्ड देना
  • (D) छात्रों की अनुशासन समितियाँ कक्षा,विद्यालय स्तर पर बनाकर उन्हें स्वाशासन सिखाना

713. विद्यालय को शिशु विकास के बारे में दिलचस्पी होनी चाहिए, जिसमें सम्मिलित होना चाहिए ?

  • (A) एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा कौशलों का अर्जन
  • (B) शिशु द्वारा ज्ञानार्जन
  • (C) शिशु द्वारा जीवन-कौशल अर्जन
  • (D) राष्ट्र द्वारा अपेक्षित कौशलों का अर्जन

714. निम्न में से कौन-सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का पोषण करता है ?

  • (A) अच्छी शिक्षा के व्यावहारिक मूल्यों के ल
  • (B) प्रत्येक शिक्षार्थियों की अंतर्जात प्रतिभाओं का पोषण करने एवं प्रश्न करने के अवसर उपलब्ध कराना
  • (C) विद्यालयी जीवन के प्रारम्भ से उपलब्धि के लक्ष्यों पर बल देना
  • (D) परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए विद्यार्थियों की कोचिंग करना

715. पाँचवी कक्षा के 'दृष्टिबाधित' विद्यार्थी ?

  • (A) के माता-पिता और मित्रों द्वारा उसे दैनिक कार्यों को करने में सहायता की जानी चाहिए
  • (B) के साथ कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए और श्रव्य सी. डी. के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए
  • (C) के साथ कक्षा में विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए
  • (D) को निचले स्तर के कार्य करने की छूट मिलनी चाहिए

716. 'प्रतिभाशाली' होने का संकेत नहीं है ?

  • (A) सृजनात्मक विचार
  • (B) दूसरों के साथ झगड़ना
  • (C) अभिव्यक्ति में नवीनता
  • (D) जिज्ञासा

717. विशेष रूप से जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध होना चाहिए ?

  • (A) विशेष विद्यालयों में विशेष शिक्षकों द्वारा
  • (B) दूसरे सामान्य बच्चों के साथ
  • (C) विशेष विद्यालयों में विशेष बच्चों के लिए विकसित विधियों द्वारा
  • (D) विशेष विद्यालयों में

ADVERTISEMENT

718. एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता। इसे कहते हैं ?

  • (A) निषॆधात्मक प्रशिक्षण अंतरण
  • (B) विधेयात्मक प्रशिक्षण अंतरण
  • (C) शून्य प्रशिक्षण अंतरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

719. आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लायेंगे ?

  • (A) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
  • (B) उसे पहली पंक्ति में बैठाएंगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
  • (C) उसे कक्षा के कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

720. आप को अपनी कक्षा में दो मंद बुद्धि बच्चों को बैठानें के लिए बोला गया है, आप ?

  • (A) ऎसे विद्यार्थीयों को सिखाने की तकनीक सीखेंगे
  • (B) उन्हें अपने विद्यार्थी के रुप में ग्रहन करने से इनकार करेंगे
  • (C) प्राधान्याध्यापक को उन्हें किसी और कक्षा जो कि मंद बुद्धि बालकों के लिए विशेष रुप से चिह्नित है, में बैठाने के लिए बोलेंगे
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Ctet GK Hindi | शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न | CTET In Hindi | TET In Hindi - Central Teacher Eligibility Test (CTET) और Teachers Eligibility Test (TET) के प्रश्न

Teaching Aptitude GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook