Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

961. आधुनिक आवर्त नियम किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) डोबेरेनर ने
  • (B) मोसले ने
  • (C) न्यूलैंड्स ने
  • (D) मेंडेलीफ ने

ADVERTISEMENT

962. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार था ?

  • (A) परमाणु संख्या
  • (B) परमाणु घनत्व
  • (C) परमाणु द्रव्यमान
  • (D) परमाणु आयतन

963. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?

  • (A) परमाणु द्रव्यमान
  • (B) परमाणु घनत्व
  • (C) परमाणु संख्या
  • (D) परमाणु आयतन

964. आवृत सारणी में उदग्र सत्म्भो को कहते हैं ?

  • (A) वर्ग
  • (B) अधातु
  • (C) आवर्त
  • (D) विद्युत रासायनिक क्रम

965. आवर्त सारणी में क्षैतिज स्तम्भों को कहते हैं ?

  • (A) वर्ग
  • (B) अधातु
  • (C) विद्युत रासायनिक क्रम
  • (D) आवर्त

966. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की कुल कितनी संख्या है ?

  • (A) 7
  • (B) 9
  • (C) 16
  • (D) 18

ADVERTISEMENT

967. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है ?

  • (A) घटते हुए परमाणु भार में
  • (B) बढते हुए परमाणु भार में
  • (C) बढते हुए परमाणु आयतन में
  • (D) बढते हुए परमाणु संख्या में

968. आधुनिक आवर्त नियम के प्रवर्तक हैं ?

  • (A) डॉल्टन
  • (B) मेंडेलीफ
  • (C) मोसले
  • (D) आवोगाद्रो

969. तत्वों की आवर्त सारणी का जनक कौन है ?

  • (A) दमित्री मेंडेलीफ
  • (B) जोहान बेयर
  • (C) जोहानेस वांडरवाल्स
  • (D) अल्फ्रेड नोबेल

970. आवर्त सारणी का लम्बा रूप निर्भर करता है ?

  • (A) परमाणु संख्या पर
  • (B) विद्युत ऋणात्मकता पर
  • (C) परमाणु के आकार पर
  • (D) परमाणु के द्रव्यमान पर

971. निम्न में किस आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है ?

  • (A) परमाणु संख्या
  • (B) परमाणु आकार
  • (C) परमाणु आयतन
  • (D) परमाणु भार

972. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनकी परमाणु संख्या के आवर्त फलन होते हैं ,यह नियम किस ने प्रतिपादित किया ?

  • (A) न्यूलैंड्स
  • (B) रदरफोर्ड
  • (C) मेंडेलीफ
  • (D) मोसले

ADVERTISEMENT

973. अक्रिय तत्वों किस समूह के सदस्य हैं ?

  • (A) शून्य समूह
  • (B) VIIA
  • (C) IA
  • (D) VIII

974. क्षार धातुओं को आवर्त सारणी के किस समूह में रखा गया है ?

  • (A) IB
  • (B) IIB
  • (C) IIIB
  • (D) IA

975. किस समूह के तत्वों को सिक्का धातु कहते हैं ?

  • (A) IB
  • (B) IIA
  • (C) IIIA
  • (D) IA

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook