Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

946. एल्काइन का सामन्य सूत्र होता है ?

  • (A) CₙH₂ₙ₋₁
  • (B) CₙH₂ₙ
  • (C) CₙH₂ₙ₊₂
  • (D) CₙH₂ₙ₋₂

ADVERTISEMENT

947. एल्कीन का सामान्य सूत्र है ?

  • (A) CₙH₂ₙ₋₁
  • (B) CₙH₂ₙ₊₁
  • (C) CₙH₂ₙ₊₂
  • (D) CₙH₂ₙ

948. एल्केन का सामान्य सूत्र होता है ?

  • (A) CₙH₂ₙ
  • (B) CₙH₂ₙ₊₁
  • (C) CₙH₂ₙ₊₂
  • (D) CₙH₂ₙ₋₂

949. एसीटिलीन का मुलानुपाती सूत्र है ?

  • (A) CH₂
  • (B) CH
  • (C) CH₄
  • (D) C₂H₂

950. निम्न में से किन दो कार्बन यौगिकों के मुलानुपाती सूत्र समान होते हैं ?

  • (A) एसीटीलीन और बेंजीन
  • (B) प्रोपेन और ब्यूटेन
  • (C) इथिलीन और एसीटीलीन
  • (D) मीथेन और इथेन

951. किसी यौगिक का मूलानुपाती सूत्र CH₂O एवं अणु भार 60 है इसका यौगिक का अणु सूत्र होगा ?

  • (A) CH₄O₂
  • (B) C₂H₄O
  • (C) C₂H₄O₂
  • (D) CH₂ₒ

ADVERTISEMENT

952. किण्वन का उदाहरण है ?

  • (A) गीले आटे का खट्टा होना
  • (B) गन्ने के रस से शराब का बनना
  • (C) दूध का खट्टा होना
  • (D) उपरोक्त सभी

953. दूध को दही में खट्टा करना एक उदाहण है ?

  • (A) पुयन
  • (B) एस्टरीकरण
  • (C) साबुनीकरण
  • (D) किण्वन

954. जीवन शक्ति सिद्धांत का प्रतिपादन किस रसायनज्ञ ने किया ?

  • (A) योह्लर
  • (B) बर्थेलोट
  • (C) बर्जिलियस
  • (D) कोल्बे

955. तत्वों का पहल वर्गीकरण किसने किया था ?

  • (A) न्यूलैंड्स
  • (B) डोबेरेनर
  • (C) लोथर मेयर
  • (D) मेंडेलीफ

956. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित 'त्रिक का नियम' का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) मेंडेलीफ
  • (B) डोबेरेनर
  • (C) लोथर मेयर
  • (D) न्यूलैंड्स

957. तत्वों के वर्गीकरण से सम्बन्धित 'अष्टक नियम' का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) डोबेरेनर
  • (B) मेंडेलीफ
  • (C) डूमा
  • (D) न्यूलैंड्स

ADVERTISEMENT

958. तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्त फलन होते हैं ', यह नियम दिया ?

  • (A) रदरफोर्ड ने
  • (B) न्यूलैंड्स ने
  • (C) मेंडेलीफ ने
  • (D) मोसले ने

959. मेंडेलीफ के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते हैं ?

  • (A) परमाणु आयतन के
  • (B) परमाणु घनत्व के
  • (C) परमाणु भार के
  • (D) परमाणु संख्या के

960. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम 'आवर्त सारणी' का निर्माण किया ?

  • (A) मेंडेलीफ
  • (B) रदरफोर्ड
  • (C) मोसले
  • (D) डॉल्टन

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook