Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1006. उस यौगिक को चिन्हित कीजिये जिसमे आयनी, सह्संयोजिता तथा उपसह्संयोजिता वाले आबंध हैं ?

  • (A) सल्फ़र डाईऑक्साइड
  • (B) सल्फ़र ट्राईऑक्साइड
  • (C) अमोनियम क्लोराइड
  • (D) पानी

ADVERTISEMENT

1007. जल के अधिक क्वथनांक का कारण है ?

  • (A) जल के अणुओं में हाइड्रोजन आबंधन
  • (B) जल के अणुओं का कम वियोजन
  • (C) इसका अधिक डाईइलेक्ट्रिक स्थिरांक
  • (D) इसकी विशिष्ट उष्मा

1008. द्रवित सोडियम क्लोराइड विद्धुत धरा प्रवाह का सकता है , क्योंकि इस में उपस्थित होता है ?

  • (A) मुक्त अणु
  • (B) सोडियम तथा क्लोरिन के परमाणु
  • (C) मुक्त इलेक्ट्रॉन
  • (D) मुक्त आयन

1009. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करने की प्रवृति होती है , इस प्रवृति की समानता रखता है ?

  • (A) हैलोजनो से
  • (B) क्षारीय मृदा धातुओ से
  • (C) क्षार धातुओ से
  • (D) अक्रिय गैसों से

1010. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहसंयोजक यौगिक है ?

  • (A) सोडियम क्लोराइड
  • (B) कार्बन टेट्राक्लोराइड
  • (C) कैल्सियम क्लोराइड
  • (D) मैग्नीशियम फ्लुओराइड

1011. ऋणआयन तब बनता है ,जब ?

  • (A) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है
  • (B) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है
  • (C) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है
  • (D) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है

ADVERTISEMENT

1012. आयनों से बने यौगिक का सामान्य नाम है ?

  • (A) सह संयोजक
  • (B) उप सहसंयोजक
  • (C) वैद्धुत संयोजक
  • (D) इनमे से कोई भी नही

1013. निश्चित ताप पर किसी गैस के दिए हुए द्रव्यमानका दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है' ,यह नियम है ?

  • (A) डॉल्टन का नियम
  • (B) ग्राह्म का नियम
  • (C) चार्ल्स का नियम
  • (D) बॉयल का नियम

1014. दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब का मान नियत रहता है',यह कौन सा नियम है ?

  • (A) आवोगाद्रो के अभिकल्पना
  • (B) पास्कल का नियम
  • (C) बॉयल का नियम
  • (D) चार्ल्स का नियम

1015. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब ?

  • (A) अपरिवर्तित रहता है
  • (B) पहले घटता फिर बढता है
  • (C) बढता है
  • (D) कम हो जाता है

1016. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है ?

  • (A) ग्राहम का नियम
  • (B) गेल्युसेक का नियम
  • (C) चार्ल्स का नियम
  • (D) बॉयल का नियम

1017. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन होगा ?

  • (A) आधा
  • (B) चौथाई
  • (C) तिहाई
  • (D) तिगुना

ADVERTISEMENT

1018. गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया था ?

  • (A) चार्ल्स
  • (B) ग्राहम
  • (C) बॉयल
  • (D) आवोगाद्रो

1019. एक गैस विसरण के दर ?

  • (A) अणुभार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है
  • (B) अणुभार के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती
  • (C) अणुभार के अनुक्रमानुपाती
  • (D) घनत्व के अनुक्रमानुपाती होती है

1020. निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के विसरण के आपेक्षित वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होता है ' , यह नियम है ?

  • (A) ग्राहम का नियम
  • (B) डॉल्टन का नियम
  • (C) बॉयल का नियम
  • (D) चार्ल्स का नियम

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook