Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

916. एलुमिनियम कार्बाइड पर जल की प्रतिक्रिया से कौन सी गैस उत्पन्न होती है ?

  • (A) इथेन
  • (B) एसीटिलीन
  • (C) मीथेन
  • (D) इथिलीन

ADVERTISEMENT

917. प्रयोगशाला में मीथेन बनाई जाती है ?

  • (A) सोडियम एसिटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
  • (B) सोडियम प्रोपियानेट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
  • (C) सोडियम बेन्जोएट को सोडालाइम के साथ गर्म करके
  • (D) इनमे से कोई भी नही

918. निम्न में से किस गैस को मार्श गैस के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) इथेन
  • (B) एसिटीलीन
  • (C) मीथेन
  • (D) इथिलीन

919. सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिलाने से कौन सी गैस मिलती है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) मीथेन
  • (D) हाइड्रोजन

920. गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है ?

  • (A) एथेन
  • (B) एसीटिलीन
  • (C) मीथेन
  • (D) प्रोपेन

921. प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है ?

  • (A) मीथेन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) इथेन
  • (D) ब्युटेन

ADVERTISEMENT

922. गैसोलीन के नमूने की गुणवता का पता कैसे लगता है ?

  • (A) इसके ऑक्टेन नंबर से
  • (B) इसकी आयोडीन वैल्यू से
  • (C) इसके द्रव्यमान से
  • (D) इसके सीटेन नंबर से

923. एथिलीन से पोली एथिलीन का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) वाष्पन
  • (B) अपस्फोटन
  • (C) संघनन
  • (D) बहुलीकरण

924. लकड़ी के भंजक आसवन से प्राप्त होता है ?

  • (A) सल्फ्यूरिक अम्ल
  • (B) पायरो लिग्नीयस अम्ल
  • (C) फोरमिक अम्ल
  • (D) एसिटिक अम्ल

925. ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अणु सूत्र समान परन्तु सरंचनात्मक सूत्र भिन्न होते हैं , कहलाते हैं ?

  • (A) समभारिक
  • (B) अपरूप
  • (C) समस्थानिक
  • (D) समावयवी

926. समवयवी यौगिक भिन्नता प्रदर्शित करते हैं ?

  • (A) रासायनिक गुण से
  • (B) सरंचनात्मक सूत्र से
  • (C) अणु सूत्र में
  • (D) उपरोक्त सभी

927. समवयवी यौगिक भिन्नता प्रदर्शित करते हैं ?

  • (A) रासायनिक गुणों में
  • (B) अणु सूत्र में
  • (C) भौतिक गुणों में
  • (D) उपरोक्त सभी

ADVERTISEMENT

928. निम्न में से कौन सा समावयवता प्रदर्शित करता है ?

  • (A) इथेन
  • (B) ब्यूटेन
  • (C) मीथेन
  • (D) प्रोपेन

929. नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं ?

  • (A) चेन आइसोमर
  • (B) फंक्शनल आइसोमर
  • (C) ऑप्टिकल आइसोमर
  • (D) पोजीशन आइसोमर

930. पेट्रोल जिसे मोटरगाड़ी के ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है , किसका मिश्रण है ?

  • (A) हाइड्रोकार्बन और एल्कोहल
  • (B) कार्बोहाइड्रेट्स का
  • (C) एल्कोहल का
  • (D) हाइड्रोकार्बन का

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook