Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

931. पेट्रोलियम के विभिन्न अवयव किस विधि द्वारा अलग किए जाते हैं ?

  • (A) प्रभाजी आसवन विधि द्वारा
  • (B) निर्वात आसवन विधि द्वारा
  • (C) भंजक आसवन विधि द्वारा
  • (D) साथारण आसवन विधि द्वारा

ADVERTISEMENT

932. जब पेट्रोलियम को गरम किया जाता है तो सर्वाधिक मात्रा में निकलने वाला वाष्प होती है ?

  • (A) साईमोजिन
  • (B) पेट्रोलियम ईथर
  • (C) केरोसिन
  • (D) वैसलीन

933. द्रव सोना ' के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) पेट्रोलियम
  • (B) एक्वारेजिया
  • (C) पायरीन
  • (D) प्लेटिनम

934. पेट्रो क्रोप्स में मुख्यतः रूप से पाया जाता है ?

  • (A) हाइड्रोकार्बन्स और लिपिड्स
  • (B) लिपिड्स और प्रोटीन्स
  • (C) हाइड्रोकार्बन और कार्बोहाइड्रेटस
  • (D) कार्बोहाइड्रेटस और प्रोटीन्स

935. मिटटी के तेल का संघटन होता है ?

  • (A) C₅-C₁₁
  • (B) C₁₁-C₁₆
  • (C) C₁₆-C₁₈
  • (D) C₁-C₅

936. गैसोहोल जो मोटर गाड़ियों में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है , यह मिश्रण है ?

  • (A) प्राकृतिक गैस और एल्कोहल का
  • (B) हाइड्रोजन और एल्कोहल का
  • (C) मीथेन और एल्कोहल का
  • (D) पेट्रोल और एल्कोहल का

ADVERTISEMENT

937. भारी वाहनों में डीजल का उपयोग इसलिए किया जाता है ?

  • (A) पेट्रोल की अपेक्षा सस्ता होने के कारण
  • (B) कम खर्च और ईंधन की बचत
  • (C) अधिक माइलेज और इंजन की सुरक्षा
  • (D) उच्च क्षमता और आर्थिक बचत

938. पेट्रोल की गुणवता किस्से अभिवयक्त की जाती है ?

  • (A) ऑकटेन
  • (B) योजित अनलेडेड यौगिक
  • (C) सीटेन संख्या
  • (D) स्वर्णाक

939. अच्छे अपस्फोटीरोधी यौगिक के ऑक्टेन संख्या का मान होता है ?

  • (A) निम्न
  • (B) अनंत
  • (C) उच्च
  • (D) शून्य

940. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवता बढ़ाने के लिए निम्न में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

  • (A) ट्राइएथिल सीसा
  • (B) टेट्राएथिल सीसा
  • (C) टेट्रामेथिल सीसा
  • (D) ट्राइमेथिल सीसा

941. पेट्रोल में प्रयोग होने वाला सबसे अच्छा अपस्फोटनरोधी यौगिक है ?

  • (A) लेड टेट्राइथाइल
  • (B) जिंक इथाइल
  • (C) सोडियम इथोक्साइड
  • (D) इथाइल मैग्नीशियम ब्रोमाइड

942. सृजातीय श्रेणी का कोई भी सदस्य अपने से अगले तथा पिछले सदस्य के अणुसूत्र से कितना अंतर दिखलाता है ?

  • (A) C₂H₆
  • (B) CH₄
  • (C) CH₂
  • (D) C₂H₄

ADVERTISEMENT

943. निम्नांकित में कौन समजात है ?

  • (A) C₂H₅OH व CH₃OCH₃
  • (B) C₂H₂ एवं C₆H₆
  • (C) CH₄ एवं C₂H₄
  • (D) CH₄ एवं C₂H₆

944. मिथाइल एल्कोहल का समजात है ?

  • (A) नार्मल प्रोपाइल एल्कोहल
  • (B) फॉर्मल्डीहाइड
  • (C) इथाइल एल्कोहल
  • (D) आइसो प्रोपाइल एल्कोहल

945. संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र है ?

  • (A) CₙH₂ₙ₋₁
  • (B) CₙH₂ₙ₊₁
  • (C) CₙH₂ₙ₋₂
  • (D) CₙH₂ₙ₊₂

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook