Chemistry GK - Chemistry GK In Hindi - Chemistry Quiz

रसायन विज्ञान, विज्ञान की एक शाखा है जिसके अंतर्गत रासायनिक पदार्थों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जाता है। रसायन विज्ञान में हम प्राकृतिक ब्रह्मांड के बारे में सीखते हैं, परीक्षण करते हैं, और फिर ऐसे मॉडल बनाते हैं जो हमारी टिप्पणियों की व्याख्या करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Chemistry के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

Top 100 Chemistry GK

रसायन विज्ञान | रसायन सामान्य ज्ञान | रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1021. गैसों की विसरण दरों और उनके घनत्वों में कौन-सा सही समबन्ध है ?

  • (A) r₁/r₂ - √d₂/d₁
  • (B) r₁/r₂ - √d₁/d₂
  • (C) r₁/r₂ - d₂/d₁
  • (D) r₁/r₂ = √d₁/d₂

ADVERTISEMENT

1022. वायु से हल्की गैस कौन सी है ?

  • (A) अमोनिया
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) क्लोरिन

1023. वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यव्हार करती है ?

  • (A) निम्न दाब निम्न ताप
  • (B) उच्च ताप उच्च दाब
  • (C) उच्च दाब निम्न ताप
  • (D) निम्न दाब उच्च ताप

1024. किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुलीशीशी रख देने से उसकी खुशबु कमरे के सभी भागों में फैल जाता है , इसका कारण है ?

  • (A) उर्ध्वपातन
  • (B) विसरण
  • (C) वाष्पन
  • (D) वाष्पीकरण

1025. घनत्व में अंतर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में बल के विरुद्ध परस्पर घुल मिल जाने स्वाभाव प्रक्रिया को कहते है ?

  • (A) गैसों का विसरण
  • (B) गैसों का वाष्पीकरण
  • (C) गैसों का वाष्पन
  • (D) गसों का द्रवीकरण

1026. एक गैस का वाष्पन घनत्व 14 है उसका अणु भार कितना होगा ?

  • (A) 28
  • (B) 29
  • (C) 43
  • (D) 52

ADVERTISEMENT

1027. किसी गैस का अणु भार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?

  • (A) तिगुना
  • (B) आधा
  • (C) दुगुना
  • (D) चार गुना

1028. गैसों के विसरण नियम का प्रयोग होता है ?

  • (A) गैसों के वाष्पन घनत्व के निर्धारण के लिए
  • (B) समस्थानिको को अलग करने के लिए
  • (C) गैसों के मिश्रण को अलग करने के लिए
  • (D) इनमे से सभी

1029. कार्बन कार्बन डाईऑक्साइड के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है , क्योंकि यह हवा से ?

  • (A) काफी भारी होती है
  • (B) हल्की होती है
  • (C) भारी होती है
  • (D) काफी हल्की होती है

1030. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है की उनके बीचरासायनिक प्रतिशतता ?

  • (A) संभव न हो
  • (B) धीमी हो
  • (C) तेज हो
  • (D) संभव हो

1031. ऑक्सीजन और हाइड्रोजनके विसरण की दर का अनुपात है ?

  • (A) 1:1
  • (B) 1:2
  • (C) 2:1
  • (D) 1:4

1032. तत्वों का पहल वर्गीकरण किसने किया था ?

  • (A) न्यूलैंड्स
  • (B) डोबेरेनर
  • (C) लोथर मेयर
  • (D) मेंडेलीफ

ADVERTISEMENT

1033. चाक़ू से काटे जा सकने वाली धातु है ?

  • (A) सीसा
  • (B) सोडियम
  • (C) लोहा
  • (D) ताम्बा

1034. सोडियम धातु का संग्रहण किसमे करना चाहिए ?

  • (A) जल
  • (B) HCI
  • (C) एल्कोहल
  • (D) मिटटी का तेल

1035. सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाता है तो वह ?

  • (A) तैरता रहेगा
  • (B) तैरता हुआ जलने लगेगा
  • (C) धुंआ देगा
  • (D) डूब जाएगा

Chemistry General Knowledge Question - रसायन विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook