Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
526. संघीय बजट को अधिनियम आय प्राप्त होती है ?
- (A) कस्टम ड्यूटी से
- (B) कॉर्पोरेट कर से
- (C) आय कर से
- (D) एक्साइज ड्यूटी से
ADVERTISEMENT
527. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोत संघ सरकार का स्त्रोत नहीं है ?
- (A) आयकर
- (B) कार्पोरेट कर
- (C) उत्पाद शुल्क
- (D) व्यापार कर
528. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?
- (A) प्राथमिक घाटा
- (B) मूल्य ह्रास
- (C) सार्वजनिक ऋण
- (D) राजस्व घाटा
529. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?
- (A) दान कर
- (B) आय कर
- (C) निगम कर
- (D) सम्पति कर
530. संशोधित मूल्य वर्धित कर (MODVAT) का संबंध है ?
- (A) आय कर
- (B) उत्पाद शुल्क
- (C) विक्री कर
- (D) धन कर
531. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?
- (A) प्राथमिक घाटा
- (B) राजकोषीय घाटा
- (C) राजस्व घटा
- (D) आय-व्यय घाटा
ADVERTISEMENT
532. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया ?
- (A) 1976
- (B) 1957
- (C) 1948
- (D) 1991
533. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?
- (A) जोजोबा मोम
- (B) ह्वेल मोम
- (C) कार्नोबा मोम
- (D) पैराफिन मोम
534. निम्न धातुओं में सबसे हीन चालक कौन सा है ?
- (A) सिल्वर
- (B) सीसा
- (C) स्वर्ण
- (D) लोहा
535. मीना माता रोग का कारण है ?
- (A) कैडमियम
- (B) सीसा
- (C) जस्ता
- (D) पारा
536. सदर दीवानी अदालत की स्थापना ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में किसने की थी ?
- (A) वेल्सले
- (B) डौलहौजी
- (C) वारेन हेस्टिंग्स
- (D) कॉर्नवालिस
537. इनमें से आगरा शहर को किसने बसाया था ?
- (A) अकबर
- (B) शाहजहाँ
- (C) सिकन्द लोदी
- (D) बहलोल लोदी
ADVERTISEMENT
538. गुप्त वंश ने लगभग कितने सालों तक शासन किया था ?
- (A) 800 वर्षों तक
- (B) 100 वर्षों तक
- (C) 300 वर्षों तक
- (D) 600 वर्षों तक
539. इनमें से कौन से गुप्त शासक लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह कर लिया था ?
- (A) चन्द्रगुप्त प्रथम
- (B) समुद्रगुप्त
- (C) विक्रमादित्य
- (D) स्कन्दगुप्त
540. राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे वाले भाग में स्थित उत्क्रीर्णित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस संदर्भ के लिए दिया गया है ?
- (A) मुदकोपनिषद्
- (B) पुराण
- (C) महाभारत
- (D) जातक
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook