Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
496. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफ़ारिशें प्रस्तुत की थी ?
- (A) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार
- (B) रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन
- (C) दूरसंचार क्षेत्र में नीजी इकाइयों के प्रवेश
- (D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्सरचना
ADVERTISEMENT
497. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई है ?
- (A) रंगराजन समिति
- (B) राकेशमोहन समिति
- (C) केलकर समिति
- (D) सिन्हा समिति
498. चंद्रशेखरन समिति किसके सम्बंधित है ?
- (A) राजस्व से
- (B) शिक्षा से
- (C) शेयरों से
- (D) अन्तरिक्ष अभियान से
499. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे न्युक्त किया गया था ?
- (A) राजा चेलैया
- (B) के० पी० नरसिम्ह
- (C) प्रणव मुखर्जी
- (D) एस० जानकीरमन
500. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?
- (A) राज समिति
- (B) चेलैया समिति
- (C) भुतलिंगम समिति
- (D) वांचू समिति
501. कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी ?
- (A) केलकर समिति
- (B) नरसिंहम समिति
- (C) चेलैया समिति
- (D) गाडगिल समिति
ADVERTISEMENT
502. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता में अनुमानों से सम्बन्धित रही है ?
- (A) सुरेश तेंदुलकर समिति
- (B) एस० पी० गुप्ता समिति
- (C) लकड़ा वाला समिति
- (D) विजय केलकर समिति
503. 1994 में जनसँख्या निति के लिए किस समिति का गठन किया गया था ?
- (A) नाडकरणी समिति
- (B) स्वामीनाथन समिति
- (C) दांतेवाला समिति
- (D) गोईपोरिया समिति
504. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं हिया ?
- (A) वैद्यनाथ समिति
- (B) गोस्वामी समिति
- (C) दत्ता समिति
- (D) हजारी समिति
505. औद्योगिक रुग्णता से संबधित समिति है ?
- (A) गोस्वामी समिति
- (B) तिवारी समिति
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमे से कोई नहीं
506. सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति हिया ?
- (A) मालेगाम समिति
- (B) गोईपोरिया समिति
- (C) सोधानी समिति
- (D) वेणुगोपाल समिति
507. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है ?
- (A) रेखी समिति
- (B) सरकारिया समिति
- (C) वांचू समिति
- (D) चेलैया समिति
ADVERTISEMENT
508. अप्रत्यक्ष कर से सम्बंधित नहीं है ?
- (A) रेखी समिति
- (B) वांचू समिति
- (C) एल० के० झा समिति
- (D) इनमे से सभी
509. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी ?
- (A) कृषि समितियां
- (B) गृह समितियां
- (C) साख समितियां
- (D) विपणन समितियां
510. नरसिम्हन रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?
- (A) बैंकिंग संस्थान
- (B) बीमा उद्योग
- (C) आयकर
- (D) विक्रय कर
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook