Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
481. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?
- (A) अकबर
- (B) शिवाजी
- (C) लक्ष्मीबाई
- (D) राणा प्रताप
ADVERTISEMENT
482. निम्नलिखित में से कौन-भारत निर्माण का अंग नहीं है ?
- (A) ग्रामीण टेलीफोनी
- (B) कृषि आधारित उद्योग
- (C) ग्रामीण आवास
- (D) ग्रामीण विद्युतीकरण
483. मौडवेट (MODVAT) संबधित है ?
- (A) धन कर से
- (B) मूल्यवर्धित कर से
- (C) आय कर से
- (D) उत्पाद कर से
484. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?
- (A) 1948 ई०.
- (B) 1951 ई०
- (C) 1956 ई०
- (D) 1936 ई०
485. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है ?
- (A) गरीब नगरवासियों को आवास
- (B) अनाथों को आवास
- (C) विकलांगो को आवास
- (D) गरीब ग्रामीण को आवास
486. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिक्स (trims) पद सम्बधित है ?
- (A) IBRD से
- (B) IMF से
- (C) WTO से
- (D) IDA से
ADVERTISEMENT
487. ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था ?
- (A) अटल बिहारी वाजपेयी ने
- (B) मनमोहन सिंह ने
- (C) डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
- (D) एम्. एस. स्वामीनाथन ने
488. एशियन ड्रामा' किसकी पुस्तक है ?
- (A) गुन्नार मिर्डल
- (B) डेविड रिकार्डो
- (C) बी० एस० मिन्हास
- (D) जे० एम० कीन्स
489. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरुस्कार किसने स्थापित किया था ?
- (A) विश्व बैंक
- (B) स्वीडन का सेंट्रल बैंक
- (C) अल्फ्रेड नोबेल
- (D) नोबेल समिति
490. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्धित कर (VAT) लागू हुआ ?
- (A) हरियाणा में
- (B) झारखण्ड में
- (C) गोवा में
- (D) दिल्ली में
491. मध्याह्न भोजन योजना सम्बधित नहीं है ?
- (A) शिशु पोषण से
- (B) भोजन का अधिकार से
- (C) शैक्षिक उन्नतीकरण से
- (D) सामाजिक समता से
492. वेल्थ ऑफ नेशंस' पुस्तक के लेखक कौन है ?
- (A) कीन्स
- (B) मार्शल
- (C) एडम स्मिथ
- (D) पिगु
ADVERTISEMENT
493. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ?
- (A) M.A.N.V.A.T.
- (B) M.O.D.V.A.T
- (C) M.A.T.
- (D) V.A.T.
494. चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच हेतु गठित की गयी थी ?
- (A) अप्रत्यक्ष कर
- (B) प्रत्यक्ष कर
- (C) ऊपर्युक्त दोनों
- (D) इनमे से कोई नहीं
495. रेखी समिति गठित की गयी ?
- (A) बैंकिंग सुधार के लिए
- (B) अप्रत्यक्ष कर सुधर के लिए
- (C) प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
- (D) केंद्र राज्य संबन्ध के लिए
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook