Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
511. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है ?
- (A) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
- (B) परिसिमन अधिनियम की समीक्षा
- (C) केंद्र राज्य संबंधो की समीक्षा
- (D) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
ADVERTISEMENT
512. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए ?
- (A) नरसिह समिति
- (B) चेलैया समिति
- (C) भगवती समिति
- (D) आबिद हुसैन समिति
513. केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का संबन्ध किससे है ?
- (A) व्यापार से
- (B) विदेशी निवेश से
- (C) बैंकिंग से
- (D) करों से
514. राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी ?
- (A) लघु उद्योग से
- (B) बैंकिंग से
- (C) वृहत उद्योगों से
- (D) कृषि से
515. भारत का वितीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
- (A) 1 अप्रैल
- (B) 1 दिसम्बर
- (C) 1 जनवरी
- (D) 1 मार्च
516. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है ?
- (A) हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना
- (B) असीमित घाटे की वित्त वयवस्था
- (C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना
- (D) अनित्पादक व्यय की कटौती न करना
ADVERTISEMENT
517. शून्य आधारित तकनिकी किस देश की दें मानी जाती है ?
- (A) भारत
- (B) ब्रिटेन
- (C) सं. रा. अ.
- (D) फ़्रांस
518. सं. रा. अ. में शून्य आधारित बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया गया ?
- (A) 1977 ई०
- (B) 1877 ई०
- (C) 1917 ई०
- (D) 1967 ई०
519. भारत में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था ?
- (A) 1987-88
- (B) 1989-90
- (C) 1986-87
- (D) 1988-89
520. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया था ?
- (A) कर्नाटक
- (B) केरल
- (C) तमिलनाडु
- (D) आंध्र - प्रदेश
521. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली कब अस्तित्व में आया ?
- (A) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
- (B) नौवीं पंचवर्षीय योजना में
- (C) चौथी पंचवर्षीय योजना में
- (D) छठी पंचवर्षीय योजना में
522. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष पहुँचाया जाता है ?
- (A) उपराष्ट्रपति द्वारा
- (B) वित्त मंत्री द्वारा
- (C) राष्टृपति द्वारा
- (D) अध्यक्ष द्वारा
ADVERTISEMENT
523. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ?
- (A) सामाजिक योजनाओं पर व्यय
- (B) ब्याज भुगतान
- (C) प्रतिरक्षा ब्यय
- (D) केन्द्रीय आयोजना
524. बहरत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?
- (A) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
- (B) आय कर से
- (C) निगम कर से
- (D) आयात शुल्क से
525. केंद्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?
- (A) ब्याज भुगतान
- (B) विज्ञान एवं तकनिकी विकास हेतु आवंटन
- (C) पतिरक्षा व्यय
- (D) परिदान का भुगतान
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook