Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi
बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।
बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge
556. पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक दूसरे को काटते हैं ?
- (A) सागर
- (B) झांसी
- (C) ग्वालियर
- (D) भोपाल
ADVERTISEMENT
557. इनमें से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?
- (A) खनिज तेल
- (B) कोयला
- (C) प्राकृतिक गैस
- (D) भूतापीय ऊर्जा
558. इनमें से कायदे आजाद किसको कहा जाता है ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) महात्मा गाँधी
- (C) मोहम्मद अली जिन्ना
- (D) भगत सिंह
559. मोहनजोदड़ो इन में से कहां पर उपस्थित है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) पंजाब
- (C) सिंध
- (D) गुजरात
560. इनमें से कौन सा लिपि वर्ष है ?
- (A) 1994
- (B) 1758
- (C) 1998
- (D) 1876
561. इनमें से किन के साथ “मिशन इन्द्रधनुष” का संबंध है ?
- (A) अनौपचारिक कर्मचारी
- (B) महिला सुरक्षा
- (C) टीकाकरण
- (D) इ-गवर्नेंस
ADVERTISEMENT
562. कौन सी लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
- (A) ब्राह्मी
- (B) नागरी
- (C) खरोष्ठी
- (D) मोडी
563. सबसे पहले इनमें से किसने ‘स्वराज’ शब्द का उपयोग किया था ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
- (C) राजा राममोहन राय
- (D) बाल गंगाधर तिलक
564. भारतीय भाषाओं के अंदर हिंदी के बाद विश्व की कौन सी भाषा सबसे अधिक बोली जाती है ?
- (A) तमिल
- (B) तेलुगू
- (C) बांग्ला
- (D) मलयालम
565. इनमें से कौनसा एक कपि नही है ?
- (A) लंगूर
- (B) गिब्बन
- (C) गोरिल्ला
- (D) इनमें से कोई नही
566. इनमें से किसने कहा ‘मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
- (A) भगत सिंह
- (B) राजेन्द्र प्रसाद
- (C) जवाहरलाल नेहरू
- (D) महात्मा गाँधी
567. इनमें से कौन से देश में अधिकतर संख्या में भाषाएं बोली जाती हैं ?
- (A) यू. एस. ए
- (B) भारत
- (C) ब्रिटेन
- (D) फ्रांस
ADVERTISEMENT
568. देश के एकमात्र राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
- (A) सिक्किम
- (B) मिजोरम
- (C) नगालैंड
- (D) मणिपुर
569. रूसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार इनमें से किसने कहा था ?
- (A) ट्राटस्कि
- (B) लेनिन
- (C) मार्क्स
- (D) प्लेखानोव
570. कौन से साल में इनमें से दिल्ली का पहला अखबार प्रकाशित हुआ था ?
- (A) 1825 ई.
- (B) 1836 ई.
- (C) 1827 ई.
- (D) 1830 ई.
Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge
GK Quiz | GK Question | सामान्य ज्ञान |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook