Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

421. एनवायरनमेंट एक्ट कब पारित हुआ ?

  • (A) 1995
  • (B) 1996
  • (C) 1985
  • (D) 1986

ADVERTISEMENT

422. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव संरक्षण का पूर्व स्थान है ?

  • (A) जैव विविधता रिज़र्व क्षेत्र
  • (B) सेक्रेड ग्रोव्स
  • (C) राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) गृह उद्यान

423. क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क किस प्रदेश में है ?

  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू कश्मीर
  • (C) त्रिपुरा
  • (D) उत्तराखंड

424. तनिन्थाराई राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) म्यांमार
  • (C) भूटान
  • (D) भारत

425. पुली बैज वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

  • (A) मिजोरम
  • (B) त्रिपुरा
  • (C) मेघालय
  • (D) नागालैंड

426. वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) उड़ीसा
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

ADVERTISEMENT

427. चन्द्रग्रहण तब होता है जब ?

  • (A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सुर्य आ जाता है
  • (B) सुर्य चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते है
  • (C) सुर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है
  • (D) सुर्य और पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है

428. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) जयप्रकाश नारायण
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) मौलाना आजाद

429. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है ?

  • (A) 4 मई
  • (B) 8 मई
  • (C) 9 मई
  • (D) 1 मई

430. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

  • (A) कॉपर
  • (B) मर्करी
  • (C) सोडियम
  • (D) आयरन

431. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?

  • (A) लेड
  • (B) सिल्वर
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) कॉपर

432. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है ?

  • (A) सोडियम ऑक्साइड
  • (B) पोटेशियम ऑक्साइड
  • (C) आयरन ऑक्साइड
  • (D) एल्यूमीनियम ऑक्साइड

ADVERTISEMENT

433. संगाई त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

  • (A) मणिपुर
  • (B) मिज़ोरम
  • (C) असम
  • (D) नागालैंड

434. महाभारत का फ़ारसी में अनुवाद किसने कराया ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) अकबर

435. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है ?

  • (A) कर्नाटक
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) पंजाब

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook