UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

61. उत्तर प्रदेश का भारत के चावल उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) चतुर्थ
  • (D) पंचम

ADVERTISEMENT

62. उत्तर प्रदेश में किस मौसम में सरसों की उपज की जाती है ?

  • (A) खरीफ
  • (B) जायद
  • (C) रबी
  • (D) ये सभी

63. तम्बाकू की कृषि उत्तर प्रदेश में किस कार्य के लिए की जाती है ?

  • (A) निर्यात हेतु
  • (B) सिरा उत्पादन हेतु
  • (C) खाने और हुक्का हेतु
  • (D) ये सभी

64. भारत में गन्ना-उत्पादन की दृष्टि से उत्तर का कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

65. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा की जाती है ?

  • (A) नहर
  • (B) तालाब
  • (C) अन्य स्त्रोत
  • (D) कुँए-नलकूप

66. उत्तर प्रदेश में गोखुल बैराज का निर्माण कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) दिसंबर , 1990
  • (B) जनवरी , 1992
  • (C) अक्टूबर , 1990
  • (D) सितंबर 1991

ADVERTISEMENT

67. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?

  • (A) ऊपरी गंगा नहर
  • (B) शारदा नहर
  • (C) आगरा नहर
  • (D) निचली गंगा नहर

68. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना किस नदी पर है ?

  • (A) रामगंगा
  • (B) भागीरथी
  • (C) बेतवा
  • (D) घग्घर

69. उत्तर प्रदेश के किस स्थान की सिचाईं हेतु देवकली पम्प नहर परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया ?

  • (A) गाजीपुर
  • (B) आगरा
  • (C) मेरठ
  • (D) वाराणसी

70. उत्तर प्रदेश में शारदा नहर प्रणाली का निर्माण कार्य किस वर्ष किया गया ?

  • (A) 1925
  • (B) 1930
  • (C) 1928
  • (D) 1940

71. उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितने प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ?

  • (A) 25 %
  • (B) 30 %
  • (C) 40 %
  • (D) 50 %

72. उत्तर प्रदेश की आगरा नहर ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है ?

  • (A) गंगा
  • (B) रामगंगा
  • (C) शारदा
  • (D) यमुना

ADVERTISEMENT

73. उत्तर प्रदेश का विद्युत उत्पादन की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीत
  • (D) चतुर्थ

74. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948 ई.
  • (B) 1954 ई.
  • (C) 1950 ई.
  • (D) 1895 ई.

75. उत्तर प्रदेश में भारतीय वन्य जीव परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1852
  • (C) 1952
  • (D) 1906

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook