UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?

  • (A) बुन्देलखण्ड
  • (B) सारनाथ
  • (C) इलाहबाद
  • (D) मथुरा

ADVERTISEMENT

17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?

  • (A) 1937
  • (B) 1935
  • (C) 1856
  • (D) 1961

18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?

  • (A) 27 जनवरी 1950
  • (B) 26 जनवरी 1950
  • (C) 6 दिसंबर 1950
  • (D) 21 मार्च 1947

20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) चौ. चरण सिंह
  • (C) सरदार बल्लभभाई पटेल
  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू

21. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ ?

  • (A) 9 जुलाई 1925
  • (B) 16 फरवरी 1925
  • (C) 15 अगस्त 1925
  • (D) 9 अगस्त 1925

ADVERTISEMENT

22. उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1194 ई.
  • (B) 1205 ई.
  • (C) 1188 ई.
  • (D) 1199 ई.

23. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1554 ई.
  • (C) 1527 ई.
  • (D) 1524 ई.

24. उत्तर प्रदेश के आगरा नगर पर बाबर ने कब अधिकार किया ?

  • (A) 1529 ई.
  • (B) 1526 ई.
  • (C) 1530 ई.
  • (D) 1522 ई.

25. उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

  • (A) 1605 ई.
  • (B) 1627 ई.
  • (C) 1658 ई.
  • (D) 1650 ई.

26. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सिकरी
  • (B) लखनऊ
  • (C) जौनपुर
  • (D) आगरा

27. उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) गोरखपुर
  • (C) कौशम्बी
  • (D) सारनाथ

ADVERTISEMENT

28. उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित शिलालेख किस काल का है ?

  • (A) मौर्यकाल
  • (B) गुप्तकाल
  • (C) शुंगकाल
  • (D) कुषाणकाल

29. उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) आगरा

30. उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है ?

  • (A) कनिष्क
  • (B) समुद्रगुप्त
  • (C) अशोक
  • (D) बिन्दुसार

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook