UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question

481. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?

  • (A) रानीपुर अभयारण्य
  • (B) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
  • (C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (D) किशनपुर अभयारण्य

ADVERTISEMENT

482. 'महावीर स्वामी अभयारण्य' प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) झांसी जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) बहराइच जिले में
  • (D) पीलीभीत जिले में

483. 'किशनपुर अभयारण्य' प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रामपुर जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) लखीमपुर खीरी जिले में
  • (D) झांसी जिले में

484. प्रदेश के बहराइच जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?

  • (A) कैमूर अभयारण्य
  • (B) करतनियाघाट अभयारण्य
  • (C) चम्बल राष्ट्रीय अभयारण्य
  • (D) रामपुर पक्षी अभयारण्य

485. 'शहरी वन' लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कब शुरु की?

  • (A) 23 जुलाई, 1993
  • (B) 23 जून, 1993
  • (C) 23 मई, 1993
  • (D) 23 अप्रैल, 1993

486. किस संविधान संशोधन के उपरान्त 'वन तथा वन्य प्राणी विषय' समवर्ती सूची में आ गया है?

  • (A) 25 वें
  • (B) 43 वें
  • (C) 42 वें
  • (D) 44 वें

ADVERTISEMENT

487. वन्य प्राणीयों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने 'इण्डियन वाइल्ड लाइफ एक्ट' कब पारित किया?

  • (A) 1971
  • (B) 1970
  • (C) 1973
  • (D) 1972

488. 'उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्ण्पाती' वनों में निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष नहीं होता है?

  • (A) जामुन
  • (B) बर्च
  • (C) नीम
  • (D) पीपल

489. बिरोज व तारपीन का तेल बनाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है?

  • (A) साल की राल
  • (B) शीशम की राल
  • (C) खैर की राल
  • (D) चीड़ की राल

490. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में 'उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती' वन पाए जाते हैं?

  • (A) 150 से 200 से.मी. वर्षा वाले
  • (B) 100 से 150 से.मी. वर्षा वाले
  • (C) 50 से 75 से.मी. वर्षा वाले
  • (D) 75 से 100 से.मी. वर्षा वाले

491. भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश का कितना भू-भाग वनावरण एवं वृक्ष के अन्तर्गत है?

  • (A) 21,505 वर्ग कि. मी.
  • (B) 44,563 वर्ग कि. मी.
  • (C) 22,566 वर्ग कि. मी.
  • (D) 54,663 वर्ग कि. मी.

492. उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने हेतु कौनसी परियोजना चलाई जा रही है?

  • (A) पूर्वी गंगा नहर परियोजना
  • (B) गोकुल बैराज परियोजना
  • (C) जमरानी बांध परियोजना
  • (D) गंगा बैराज परियोजना

ADVERTISEMENT

493. उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के रेनूकूट नामक स्थान पर स्थापित 'एल्यूमीनियम संयंत्र' को किस परियोजना द्वारा विद्युत उपलब्ध होती है?

  • (A) सिंगरौली सुपर ताप विस्तार परियोजना
  • (B) रिहन्द बांध परियोजना
  • (C) गंडक परियोजना
  • (D) नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना

494. उत्तर प्रदेश की 'गोविन्द सागर परियोजना' को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) रिहन्द बांध परियोजना
  • (B) शारदा सहायक परियोजना
  • (C) गंडक परियोजना
  • (D) राजघाट बांध परियोजना

495. 'गंडक परियोजना' की सिंचाई क्षमता कितनी है?

  • (A) 15.60 लाख हेक्टेयर
  • (B) 14.35 लाख हेक्टेयर
  • (C) 12.40 लाख हेक्टेयर
  • (D) 14.59 लाख हेक्टेयर

UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook