Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

571. अध्यापक को कब सन्तुष्ट महसूस करना चाहिए ?

  • (A) जब वरिस्ठ अधिकारी उसकी प्रशंसा करें
  • (B) जब उसका वेतन बढा दिया जाए
  • (C) जब उसके जीवन यापन का स्तर उँचा हो जाए
  • (D) जब उसके विद्यार्थी जीवन में सफल हो जाएं

ADVERTISEMENT

572. यदि छात्रों को परीक्षा समाप्त होने के तत्काल बाद उन्हें अंकों की जानकारी प्रदान की जाए, तो इससे लाभ होगा ?

  • (A) छात्रों की प्रेरणाओं को पुनर्बल प्रदान करने में
  • (B) दुर्बल छात्रों को डांटने-फटकारने में
  • (C) उत्तम छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने में
  • (D) छात्रों की व्याकुलता शांत करने में

573. एक अध्यापक को बाल-मनोविज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि ?

  • (A) यह सहानुभूति का उन्नयन करता है
  • (B) यह आत्मविश्वास में वृद्धि करता है
  • (C) यह शिक्षा प्रक्रिया में योगदान देता है
  • (D) यह शिक्षण को प्रभावशाली बनाता है

574. विद्यालय में छात्रों को गृहकार्य देने की प्रथा है, क्योंकि ?

  • (A) छात्र कुसंगति से बच जाते हैं
  • (B) छात्र घर जाकर विषयवस्तु की पुनरावृति करते हैं
  • (C) छात्र अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं
  • (D) छात्र स्वतंत्र अध्ययन की प्रवृत्त्ति का विकास

575. एक शिक्षा को कक्षा में उत्तम अनुशासन बनाए रखने के लिए उपाय करना चाहिए ?

  • (A) छात्रों को उत्तम ढंग से पढा करके
  • (B) छात्रों के लिए उचित दण्ड व्यवस्था का प्रावधान करके
  • (C) अनुभवी शिक्षकों के अनुभवों से लाभ प्राप्त करके
  • (D) छात्रों से मित्रता करके

576. मनोविज्ञान का सम्बन्ध प्राणिमात्र के व्यवहार के अध्ययन से है जबकि शिक्षा मनोविज्ञान का क्षेत्र ?

  • (A) मात्र मानवीय व्यवहार के अध्ययन से
  • (B) केवल शैक्षिक संस्थितियों में मानव व्यवहार से है
  • (C) दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

577. मूल्यांकन को मापने की विधि है ?

  • (A) गुणात्मक विधि
  • (B) परिणात्मक विधि
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

578. अचेतन मन का अध्ययन किया जाता है ?

  • (A) बहिरंग विधियों द्वारा
  • (B) मनोविश्लेषण विधियों द्वारा
  • (C) अन्तरंग विधियों द्वारा
  • (D) निरीक्षण विधियों द्वारा

579. मनोविश्लेषात्मक प्रणाली के जन्मदाता हैं ?

  • (A) सी. एच. जुड
  • (B) सिंगमंड फ्रायड
  • (C) जी. लेसर ऎण्डरसन
  • (D) स्टाउड

580. निम्नांकित में से मनोविज्ञान की अध्ययन विधियॊं में प्राचीनतम विधि है ?

  • (A) अन्तर्दर्शन विधि
  • (B) प्रयोगात्मक विधि
  • (C) व्यक्ति इतिहास विधि
  • (D) विकासात्मक विधि

581. वर्तमान समय में मनोविज्ञान है ?

  • (A) व्यवहार का विज्ञान
  • (B) चेतना का विज्ञान
  • (C) मस्तिष्क का विज्ञान
  • (D) आत्मा का विज्ञान

582. शिक्षा मनोविज्ञान का विषय क्षेत्र नहीं है ?

  • (A) शैक्षिक मूल्यांकन
  • (B) सीखने की प्रक्रिया
  • (C) खेलों का प्रशिक्षण
  • (D) व्यक्तित्व का व्यवस्थापन

ADVERTISEMENT

583. शिक्षा-मनोविज्ञान की प्रकृति के सम्बन्ध में कहा जा सकता है ?

  • (A) यह सर्वव्यापी है तो सार्वभौमिक भी
  • (B) इसमें लचीलापन नहीं है
  • (C) अति संकुचित है
  • (D) इसमें व्यापकता नहीं है

584. मनोविज्ञान के अन्तर्गत ?

  • (A) संसार के अन्य सभी प्राणियों का अध्ययन किया जाता है
  • (B) मानव का अध्ययन किया जाता है
  • (C) जीव-जन्तुओं का अध्ययन किया जाता है
  • (D) उपरोक्त सभी

585. शिक्षा-मनोविज्ञान अध्ययन का उद्देश्य है ?

  • (A) छात्र की योग्यताओं एवं क्षमताओं को ध्यान में न रखना।
  • (B) विद्यार्थियों द्वारा किसी बात के सीखे जाने को प्रभावित करना
  • (C) शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक न होना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook