Teaching Aptitude - Teaching Aptitude In Hindi - Teaching Aptitude Question

\

शिक्षण अभिवृति एवं शिक्षण अभिरुचि से संबंधित समान्य ज्ञान के सवाल। शिक्षण अभिक्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह जो सभी प्रतियोगिया जैसे CTET, UCG, CSIR, TET, TGT, BED, सेट, केंद्रीय विद्यालय, नबोदया विद्यालय, पीजीटी आदि के तयारी में सहयोग करेगी ।

शिक्षण अभिवृत्ति एवं शिक्षण अभिरुचि प्रश्नोत्तरी | Teacher Aptitude Test | Teaching Aptitude GK

541. आप अपने किस शिक्षक-सहयोगी को अपना हितैषी मानती है ?

  • (A) जो आपकी प्रशंसा एवं चापलूसी करे
  • (B) जो समय-समय पर आपके दुःख-दर्द बांटॆ
  • (C) जो कुसमय आकर अपना वक्त बर्बाद करे
  • (D) जो आपकी रुचि का साहित्य लाकर दे तथा ज्ञान-चर्चा करे

ADVERTISEMENT

542. शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है, क्योंकि ?

  • (A) शिक्षण क्षमता रहित
  • (B) शिक्षिकोचित गुणॊं से अनभिज्ञ
  • (C) भग्नाशापूर्ण
  • (D) ज्ञान शून्य

543. मैं क्रोध करती हूं, जबकि ?

  • (A) छात्र चापलूसी करते हैं
  • (B) छात्र आदेशों का अनुपालन नहीं करते हैं
  • (C) गम्भीरता से शिक्षण करने के पश्चात भी छात्र सीख नहीं पाते
  • (D) छात्र धोखा देते हैं

544. प्रायः लोग अध्यापन व्यवसाय को पर्याप्त सम्मान देने से कतराने लगे हैं, क्योंकि ?

  • (A) अध्यापक की सामाजिक स्थिति दयनीय है
  • (B) अध्यापक अपने व्यवसाय की उपेक्षा स्वयं करते हैं
  • (C) अध्यापक आर्थिक उन्नति से वंचित है
  • (D) अध्यापक राजनीतिक रूप से दुर्बल है

545. आप अध्यापिका बनने पर स्वयं से प्रत्याशा करेंगी ?

  • (A) आप सदैव कम कार्य के लिए लड़े-झगड़े
  • (B) आप अपने व्यवसाय में प्रशंसा हासिल करें
  • (C) आप अपने छात्रों के हृदय में निवास करें
  • (D) आप केवल वेतन हेतु कार्य करें

546. एक अध्यापक जो अध्यापन में रुचि विकसित कर चुका है ?

  • (A) बालकों से प्रभावकारी ढंग से नहीं निपट सकता
  • (B) छात्रों के व्यवहार की समस्याओं का अध्ययन करता है
  • (C) विभिन्न परीक्षणॊं की तुलना करता है
  • (D) कड़े अनुशासन द्वारा नियंत्रित नहीं होना चाहता

ADVERTISEMENT

547. प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों के मध्य जो सम्बन्ध होते हैं, उस पर विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण निर्भर करता है ?

  • (A) प्रायः
  • (B) सम्भवतः
  • (C) सदैव
  • (D) कभी नहीं

548. शिक्षक के लिए अध्यापन कार्य जितना महत्वपूर्ण है, छात्रों के लिए पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है ?

  • (A) पुर्नतः सहमत
  • (B) पुर्नतः असहमत
  • (C) आशिंक असहमत
  • (D) आंशिक सहमत

549. अध्यापक को अपने विद्यार्थियों को समाज में उचित स्थान दिलवाने हेतु क्या करना चाहिए ?

  • (A) परिवार व समाज की सम्पूर्ण जानकारी बताए
  • (B) उन्हें अनुशासित बनाए
  • (C) उनके सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करे
  • (D) अधिक शिक्षण कराए

550. आपके मतानुसार एक अच्छा शिक्षक जाना जाता है, जो विद्यार्थियों ?

  • (A) में स्वतंत्र चिन्तन पैदा करने की क्षमता रखता है
  • (B) में उच्च आदर्शों का अनुसरण करने की प्रकृति का विकास कर सके
  • (C) को आज्ञाकारी बनाए
  • (D) को ट्यूशन के लिए प्रेरित कर सके

551. अध्यापन कार्य हेतु प्रशिक्षण के क्या लाभ हैं ?

  • (A) इससे नई चीजें सीखने को मिलती है
  • (B) इससे सृजन शक्ति मिलती है
  • (C) शिक्षण एंव अधिगम प्रक्रिया की समझ विकसित होती है
  • (D) उपर्युक्त में सभी

552. प्रेरक व्यवहार उत्पन्न करते हैं तथा इसे निर्देशित करते हैं ?

  • (A) पूर्वकथन की ओर
  • (B) उचित लक्ष्य की ओर
  • (C) निष्कर्ष की ओर
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

553. वह अधिगम जिसमें गामक अंग निहित रहते हैं, उसे कहते हैं ?

  • (A) शाब्दिक अधिगम
  • (B) संवेदी अधिगम
  • (C) गामक अधिगम
  • (D) संवेदी गामक अधिगम

554. निम्नलिखित में से पृथक विकल्प है ?

  • (A) पुनर्वहन
  • (B) याद करना
  • (C) चिन्ह
  • (D) पहचान

555. प्रेरणा का अनुसरण करना चाहिए ?

  • (A) प्रलोभन का
  • (B) पुरस्कार का
  • (C) निन्दा का
  • (D) परिणाम के ज्ञान का

Teaching GK Hindi - शिक्षण योग्यता बहुबिकल्पीय प्रश्न - Teaching Aptitude GK

CTET GK BEd GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook