Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

721. भारत ने 2020 में अपना पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक किस खेल में जीता ?

  • (A) शूटिंग
  • (B) डिस्कस थ्रो
  • (C) ऊंची कूद
  • (D) भाला फेंक

ADVERTISEMENT

722. टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?

  • (A) शिखर धवन
  • (B) रोहित शर्मा
  • (C) विराट कोहली
  • (D) सुरेश रैना

723. किस भारतीय पहलवान ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता ?

  • (A) बजरंग पुनिया
  • (B) योगेश्वर दत्त
  • (C) दीपक पुनिया
  • (D) रवि कुमार दहिया

724. थॉमस एंड उबेर कप किस खेल से सम्बंधित है ?

  • (A) बैडमिंटन
  • (B) टेबल टेनिस
  • (C) हॉकी
  • (D) क्रिकेट

725. भारत ने ओलंपिक में अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक किस खेल में जीता ?

  • (A) शूटिंग
  • (B) बॉक्सिंग
  • (C) कुश्ती
  • (D) एथलेटिक्स

726. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?

  • (A) अनिल कुंबले
  • (B) हरभजन सिंह
  • (C) इरफ़ान पठान
  • (D) जहीर खान

ADVERTISEMENT

727. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कौन है ?

  • (A) पी.वी. सिंधु
  • (B) अपर्णा पोपट
  • (C) ज्वाला गुट्टा
  • (D) साइना नेहवाल

728. किस भारतीय क्रिकेटर ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाए हैं ?

  • (A) विराट कोहली
  • (B) रोहित शर्मा
  • (C) सौरव गांगुली
  • (D) सचिन तेंदुलकर

729. भारोत्तोलन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

  • (A) मीराबाई चानू
  • (B) संजीता चानू
  • (C) पी.टी. उषा
  • (D) कर्णम मल्लेश्वरी

730. किस भारतीय पहलवान ने 2012 लंदन ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 66 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता ?

  • (A) योगेश्वर दत्त
  • (B) बजरंग पुनिया
  • (C) रवि कुमार दहिया
  • (D) सुशील कुमार

731. बी.साई प्रणीत किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं ?

  • (A) गोल्फ़ खिलाड़ी
  • (B) स्क्वैश खिलाड़ी
  • (C) टेनिस खिलाड़ी
  • (D) बैडमिंटन खिलाड़ी

732. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज कौन है ?

  • (A) सरजूबाला देवी
  • (B) लवलीना बोर्गोहेन
  • (C) साक्षी मलिक
  • (D) मैरी कॉम

ADVERTISEMENT

733. किस भारतीय निशानेबाज ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ?

  • (A) गगन नारंग
  • (B) राज्यवर्धन सिंह राठौड़
  • (C) अभिनव बिंद्रा
  • (D) विजय कुमार

734. ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज कौन हैं ?

  • (A) शिव थापा
  • (B) विजेंदर सिंह
  • (C) मनोज कुमार
  • (D) विकास कृष्ण यादव

735. भारत ने अपना पहला ओलंपिक पदक किस खेल में जीता था ?

  • (A) कुश्ती
  • (B) बॉक्सिंग
  • (C) भारोत्तोलन
  • (D) हॉकी

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook