Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

766. वर्तमान में कितने ‘ग्रैंड स्लैम’ टेनिस टूर्नामेंट हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

ADVERTISEMENT

767. सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) बांग्लादेश

768. यूरोपीय फास्टपिच चैम्पियनशिप किस खेल के लिए आयोजित की जाती है ?

  • (A) तीरंदाजी
  • (B) वालीबाल
  • (C) रोइंग
  • (D) सॉफ्टबॉल

769. 1896 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पहला आधुनिक ओलंपिक मैराथन किसने जीता ?

  • (A) जिम थोरपे
  • (B) स्पिरिडॉन लुइस
  • (C) पावो नूरमी
  • (D) डोरंडो पिएत्री

770. ‘प्रिंस ऑफ वेल्स कप’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?

  • (A) बॉक्सिंग
  • (B) हॉकी
  • (C) गोल्फ
  • (D) टेनिस

771. प्रथम एशियाई खेल किस वर्ष आयोजित किये गये थे ?

  • (A) 1949
  • (B) 1951
  • (C) 1955
  • (D) 1959

ADVERTISEMENT

772. किस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल में फुटबॉल एक आधिकारिक प्रतियोगिता बन गई ?

  • (A) 1916 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल
  • (B) 1912 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल
  • (C) 1908 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल
  • (D) 1920 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल

773. कमलेश मेहता और उनकी पत्नी मोनालिसा बरुआ मेहता दोनों ने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया ?

  • (A) स्क्वैश
  • (B) लॉन टेनिस
  • (C) तैराकी
  • (D) टेबल टेनिस

774. ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज कौन हैं ?

  • (A) विजेंदर सिंह
  • (B) अमित पंघाल
  • (C) डिंग्को सिंह
  • (D) मैरी कॉम

775. आठ विश्व चैम्पियनशिप पदक जीतने वाले एकमात्र मुक्केबाज कौन हैं ?

  • (A) लवलीना बरगोहाइँ
  • (B) निखत ज़रीन
  • (C) शिव थापा
  • (D) मैरी कॉम

776. किस भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड आठवीं बार राष्ट्रीय महिला एकल खिताब जीता ?

  • (A) इंदु पुरी
  • (B) मीना परांडे
  • (C) पूजा सहस्रबुद्धे
  • (D) सोनलबेन पटेल

777. पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?

  • (A) पलक कोहली
  • (B) मानसी जोशी
  • (C) अवनि लेखरा
  • (D) अरुणिमा सिन्हा

ADVERTISEMENT

778. निम्नलिखित में से किसे फील्ड हॉकी में चार ओलंपिक पदक जीतने वाले केवल दो भारतीय खिलाड़ियों में से एक होने का गौरव प्राप्त है ?

  • (A) रूप सिंह
  • (B) धनराज पिल्लै
  • (C) लेस्ली क्लॉडियस
  • (D) ध्यानचंद

779. पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी कौन हैं ?

  • (A) देवेन्द्र झाझरिया
  • (B) दीपा मलिक
  • (C) सुंदर सिंह गुर्जर
  • (D) अवनि लेखरा

780. 1932 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली 15 सदस्यीय ब्रिटिश भारतीय फील्ड हॉकी टीम के कप्तान कौन थे ?

  • (A) ध्यानचंद
  • (B) लेस्ली क्लॉडियस
  • (C) लाल साह बुखारी
  • (D) जयपाल सिंह मुंडा

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook