Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions
यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports
691. दिए गए विकल्पों में से, तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं। हालाँकि, एक विकल्प अन्य तीन की तरह नहीं है। उस विकल्प का चयन करें जो बाकी से अलग है ?
- (A) टैक्सी
- (B) विमान
- (C) रेलगाड़ी
- (D) बस
ADVERTISEMENT
692. यदि COMRADES को DQPVFJLA के रूप में कोडित किया जाता है, तो MACHINE को किसके रूप में कोडित किया जाएगा ?
- (A) NCFMPTL
- (B) NCFLNTL
- (C) NCFMSKT
- (D) NCFKPTK
693. खो-खो में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं ?
- (A) 14 खिलाड़ी
- (B) 9 खिलाड़ी
- (C) 7 खिलाड़ी
- (D) 15 खिलाड़ी
694. सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है ?
- (A) गोल्फ
- (B) बैडमिंटन
- (C) टेबल टेनिस
- (D) फील्ड हॉकी
695. टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन उर्फ रोलैंड गैरोस किस सतह पर खेला जाता है ?
- (A) ऐक्रेलिक हार्ड कोर्ट
- (B) ग्रास कोर्ट
- (C) नीला ग्रीनसेट
- (D) लाल मिट्टी
696. ‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से संबंधित है ?
- (A) गोल्फ
- (B) पोलो
- (C) क्रिकेट
- (D) हॉकी
ADVERTISEMENT
697. THE WORLD BENEATH HIS FEET” किसकी जीवनी है ?
- (A) नवाब पटौदी
- (B) राहुल द्रविड़
- (C) सचिन तेंदुलकर
- (D) पुलेला गोपीचंद
698. 2023 एशियाई खेलों का शुभंकर अर्थात Mascot कौन सा था ?
- (A) चेन्चेन, कांगकॉन्ग और लियानलियन उर्फ द थ्री लिटिल वन्स
- (B) डुरिया, द सीगल
- (C) एज़ोनियन, द फ्लाइंग स्क्विरल
- (D) ओर्री, द ओरिक्स
699. स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता ?
- (A) के डी जाधव
- (B) मिल्खा सिंह
- (C) हरिश्चंद्र ब्रिजदार
- (D) ध्यानचंद
700. ओलिंपिक चिह्न का क्या अर्थ है ?
- (A) चैलेन्ज
- (B) अखंडता
- (C) खेलने की ललक
- (D) निरंतरता
701. निम्नलिखित में से कौन सा महिलाओं का टूर्नामेंट है ?
- (A) फेड कप
- (B) BMW टूर्नामेंट
- (C) लेवर कप
- (D) हॉपमैन कप
702. एस विजयलक्ष्मी किस खेल से सम्बंधित हैं ?
- (A) टेबल टेनिस
- (B) चेस
- (C) हॉकी
- (D) बैडमिंटन
ADVERTISEMENT
703. निम्नलिखित में से कौन से खेल सिंगापुर ओपन में होते हैं ?
- (A) बैडमिंटन
- (B) बोलिंग
- (C) डार्ट्स
- (D) ऊपर के सभी
704. क्षमता की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान किस देश में स्थित है ?
- (A) इंग्लैंड
- (B) भारत
- (C) दक्षिण अफ्रीका
- (D) ऑस्ट्रेलिया
705. एशेज का पहला संस्करण किस वर्ष खेला गया था ?
- (A) 1882-83
- (B) 1927-28
- (C) 1879-80
- (D) 1902-03
Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook