Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

661. इनमे से किस टीम ने आईपीएल का ख़िताब एक भी बार नहीं जीता है?

  • (A) सनराइजेर्स हैदराबाद
  • (B) राजस्थान रॉयल्स
  • (C) किंग्स XI पंजाब
  • (D) चेन्नई सुपर किंग्स

ADVERTISEMENT

662. 2018 में गेंद से छेद्खाड (Ball tempering) के आमले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निम्नलिखित ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाडियों में से किस पर प्रतिबन्ध नहीं लगाया था ?

  • (A) कैमरन बैनक्रोफ्ट
  • (B) डेविड वार्नर
  • (C) ग्लेन मैक्सवेल
  • (D) स्टीव स्मिथ

663. उस भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम का कोच कौन था, जिसने अंडर-19 विश्व कप 2018 जीता था ?

  • (A) रोबिन सिंह
  • (B) अनिल कुंबले
  • (C) लालचंद राजपूत
  • (D) राहुल द्रविड़

664. फरवरी 2018 में, किसको ICC की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था ?

  • (A) नीता अंबानी
  • (B) इंद्र जय सिंह
  • (C) चंदा कोचर
  • (D) इंद्रा नूयी

665. निम्नलिखित में से किसने ‘2019’ ऑस्ट्रेलियन ओपन’ टेनिस टूर्नामेंट में महला एकल ख़िताब जीता ?

  • (A) नाओमी ओसाका
  • (B) एलीना स्वितोलिना
  • (C) एन्जोलिक केरबर
  • (D) केरोलाइन वोजनियाक्की

666. मई 2019 तक, निम्नलिखित में से पुरुषो की टेनिस प्रतियोगिता में किसने सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते है ?

  • (A) पिट स्न्प्रस
  • (B) इवान लेंडल
  • (C) आंद्रे आगामी
  • (D) रोजर फेडरर

ADVERTISEMENT

667. नरेंद्र हिरवानी निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़े हुए थे ?

  • (A) होकी
  • (B) मुक्केबाजी
  • (C) फूटबाल
  • (D) क्रिकेट

668. निम्निखित में से किस खेल के साथ ‘कॉक्स’ शब्द जुड़ा हुआ है ?

  • (A) लम्बी कूद
  • (B) मुक्केबाजी
  • (C) नौका दौड़
  • (D) भाला फेंक

669. टम्बल टनर्स’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा हुआ है ?

  • (A) दौड़
  • (B) तैराकी
  • (C) साइकिलिंग
  • (D) लम्बी कूद

670. कौन तुर्की में खेले गए विश्व चैलेंज कप में एक ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण पदक जितने वाला पहला भारतीय जिमनास्ट है ?

  • (A) अरुणा रेड्डी
  • (B) राकेश पात्र
  • (C) दीपा कर्मकार
  • (D) आशीष कुमार

671. बिब’ शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से जुड़ा है ?

  • (A) लोन टेनिस
  • (B) फूटबाल
  • (C) दौड़
  • (D) होकी

672. इनमे से किस महिला टेनिस खिलाडी ने महिला एकल वर्ग में दुबई एटीपी टेनिस चैम्पियनशिप 2015 जीती थी ?

  • (A) मारिया शारापोवा
  • (B) सिमोना हेलेप
  • (C) सेरेना विलियम
  • (D) सानिया मिर्ज़ा

ADVERTISEMENT

673. वर्ष 2010 का फुटबॉल वर्ल्ड कप किस टीम ने जीता था ?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम
  • (B) इटली फुटबॉल टीम
  • (C) स्पेन फुटबॉल टीम
  • (D) ब्राजील फुटबॉल

674. निम्न में कौन सी फुटबॉल टीम बार फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार टॉप 3 में रही है ?

  • (A) ब्राज़ील फुटबॉल टीम
  • (B) उरुग्वे फुटबॉल टीम
  • (C) इटली फुटबॉल टीम
  • (D) जर्मनी फुटबॉल टीम

675. वर्ष 1974 में फीफा विश्वकप का ख़िताब किस टीम ने जीता था ?

  • (A) उरुग्वे फुटबॉल टीम
  • (B) वेस्ट जर्मनी फुटबॉल टीम
  • (C) साउथ कोरिया फुटबॉल टीम
  • (D) इंग्लैंड फुटबॉल टीम

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook