Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions
यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।
Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports
736. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ?
- (A) वीरेंद्र सहवाग
- (B) रोहित शर्मा
- (C) विराट कोहली
- (D) सचिन तेंदुलकर
ADVERTISEMENT
737. किस भारतीय शटलर ने 2016 रियो ओलंपिक में महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक जीता ?
- (A) ज्वाला गुट्टा
- (B) साइना नेहवाल
- (C) पी.वी. सिंधु
- (D) अश्विनी पोनप्पा
738. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं ?
- (A) किदांबी श्रीकांत
- (B) प्रकाश पादुकोन
- (C) पुलेला गोपीचंद
- (D) इनमे से कोई भी नहीं
739. निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक आंदोलन के लिए राजस्व का प्रमुख स्रोत नहीं है ?
- (A) प्रसारण भागीदारी
- (B) वाणिज्यिक प्रायोजन
- (C) टिकटिंग
- (D) दान
740. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
- (A) रूपा उन्नीकृष्णन
- (B) मनदीप कौर
- (C) अंजू बॉबी जॉर्ज
- (D) सिनी जोस
741. किस खेल की पेशेवर लीग को ‘लिगा नेशनला’ के नाम से जाना जाता है ?
- (A) बास्केटबॉल
- (B) बेसबॉल
- (C) फुटबॉल
- (D) रग्बी
ADVERTISEMENT
742. ऑप्टस स्टेडियम किस देश में स्थित है ?
- (A) ऑस्ट्रेलिया
- (B) ब्राज़ील
- (C) दक्षिण अफ्रीका
- (D) भारत
743. 1983 क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाला भारतीय क्रिकेटर कौन था, जिसमें भारत ने अपना पहला “क्रिकेट विश्व कप चैंपियन” का खिताब जीता था ?
- (A) मदन लाल
- (B) रोजर बिन्नी
- (C) रवि शास्त्री
- (D) कपिल देव
744. आधुनिक ओलंपिक खेलों के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
- (A) पियरे डी कूबर्टिन
- (B) स्पिरिडॉन समरस
- (C) हर्बर्ट हूवर
- (D) वुडरो विल्सन
745. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहला ओलंपिक खेल किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
- (A) लंदन
- (B) बार्सिलोना
- (C) रोम
- (D) हेलसिंकी
746. विंबलडन, दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट, वर्ष के किस समय में खेला जाता था ?
- (A) मई-जून
- (B) जून-जुलाई
- (C) अगस्त-सितम्बर
- (D) जनवरी-फरवरी
747. किस ओलंपिक में, प्रदर्शन खेल के रूप में प्रचार के उद्देश्य से पहली बार कबड्डी की शुरुआत की गई थी ?
- (A) 1934 ओलंपिक
- (B) 1936 ओलंपिक
- (C) 1948 ओलंपिक
- (D) 1932 ओलंपिक
ADVERTISEMENT
748. प्रथम महिला क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
- (A) 1983
- (B) 2015
- (C) 2007
- (D) 1973
749. ‘एलन बॉर्डर मेडल’ किस खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है ?
- (A) इक्वेस्ट्रायन
- (B) क्रिकेट
- (C) स्क्वैश
- (D) फुटबॉल
750. 1930 से 1950 तक राष्ट्रमंडल खेलों का प्रारंभ में क्या नाम था ?
- (A) राष्ट्रमंडल खेल
- (B) ब्रिटिश राष्ट्रमंडल खेल
- (C) ब्रिटिश साम्राज्य और राष्ट्रमंडल खेल
- (D) ब्रिटिश एम्पायर गेम्स
Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook