Sport GK In Hindi -Sport GK - Sport Quiz Questions

यहां सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न है। ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है। तो ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए हैं।

Sport GK Question | GK Sports | GK Questions On Sports

646. विम्बलडन जूनियर खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी हैं ?

  • (A) सानिया मिर्जा
  • (B) उमा सिंह
  • (C) कटरीना कैफ
  • (D) अनीता देसाई

ADVERTISEMENT

647. किसी विदेशी फुटबाल क्लब के लिए खेलने वाले प्रथम भारतीयखिलाड़ी कौन हैं ?

  • (A) काईचुंग भूटिया
  • (B) साईचुंग भूटिया
  • (C) बाईचुंग भूटिया
  • (D) ताईचुंग भूटिया

648. विश्व कप फुटबाल का सर्वाधिक बार विजेता होने का गौरव किस देश को प्राप्त है ?

  • (A) अफ़ग़ानिस्तान
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) भूटान
  • (D) ब्राजील

649. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ?

  • (A) आर. के. नायडू
  • (B) सी. के. नायडू
  • (C) पी. के. नायडू
  • (D) वी. के. नायडू

650. ओलम्पिक की व्यक्ति गत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?

  • (A) से. डी. जाधव
  • (B) में. डी. जाधव
  • (C) के. डी. जाधव
  • (D) पे. डी. जाधव

651. ओलम्पिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं ?

  • (A) उर्मिला मल्लेश्वरी
  • (B) कर्णम मल्लेश्वरी
  • (C) काली मल्लेश्वरी
  • (D) राजेश मल्लेश्वरी

ADVERTISEMENT

652. एशियाई खेलो की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन था ?

  • (A) नेपाल
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) ब्राजील

653. वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला किन दो देशो की टीमो के बिच खेला गया है ?

  • (A) इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया
  • (B) भारत-ऑस्ट्रेलिया
  • (C) ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका
  • (D) भारत-श्रीलंका

654. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच किस देश के मेलबोर्न के स्टेडियम में खेला जाता है?

  • (A) ऑस्ट्रेलिया
  • (B) जापान
  • (C) इंग्लैंड
  • (D) भारत

655. भारत के किस ओलंपिक एथलिट ने अमेरिका में चक्का फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था ?

  • (A) शिवम त्रिपाठी
  • (B) विकास गौड़ा
  • (C) संदीप शर्मा
  • (D) संजय वर्मा

656. निम्न में से किस शतरंज खिलाडी ने 2015 में शमकिर शतरंज टूर्नामेंट जीता था ?

  • (A) मैग्नस कार्लसन
  • (B) गर्री कस्परेव
  • (C) बोबी फिस्चेर
  • (D) विश्वनाथ आनंद

657. राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2016 का आयोजन किस राज्य में किया गया था ?

  • (A) गुजरात
  • (B) कर्नाटक
  • (C) पंजाब
  • (D) झारखण्ड

ADVERTISEMENT

658. आईपीएल के 8वे सीजन में किस खिलाडी को तकनीकी समिति का अध्यक्ष चुना गया था ?

  • (A) सचिन तेंदुलकर
  • (B) अनिल कुंबले
  • (C) ज़हीर खान
  • (D) राहुल द्रविड़

659. निम्न में कौन सा क्लब “भारतीय सुपर लीग” उद्घाटन का विजेता बना था ?

  • (A) नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी
  • (B) एटलेटिको डे कोलकाता
  • (C) केरल ब्लास्टर एफसी
  • (D) इनमे से कोई नहीं

660. “द्रोणवल्लि हरिका” किस खेल की महिला खिलाडी है ?

  • (A) शतरंज
  • (B) हॉकी
  • (C) टेनिस
  • (D) क्रिकेट

Sports General Knowledge | खेल सामान्य ज्ञान | Sport Questions And Answers

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook