Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
316. ऊन उत्पादन के लिए सबसे अच्छी भेड़ की विदेशी नस्ल है ?
- (A) मेरिनो
- (B) लिंकन
- (C) पोलवर्थ
- (D) सफॉक
ADVERTISEMENT
317. भारतवर्ष में उच्च कोटि का कार्पेट वूल के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी भेड़ की नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है ?
- (A) नेल्लोर
- (B) नीलगिरि
- (C) सोनाडी
- (D) जैसलमेरी
318. भेंड़ से ऊन उतारने का सबसे उपयुक्त मौसम कब होता है ?
- (A) सर्दी के बाद
- (B) वर्षा में
- (C) ग्रीष्म ऋतु के बाद
- (D) इनमें से कोई नहीं
319. अण्डा उत्पादन में विश्व में अग्रणी स्थान किसका है ?
- (A) USA
- (B) चीन
- (C) ब्राजील
- (D) भारत
320. 'लैग्हॉर्न' का मूल स्थान कहाँ है ?
- (A) इटली
- (B) डेनमार्क
- (C) आयरलैंड
- (D) ब्रिटेन
321. असील मुर्गे का मूल स्थान कहाँ माना जाता है ?
- (A) आन्ध्र प्रदेश
- (B) उत्तर प्रदेश
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें कोई नहीं
ADVERTISEMENT
322. प्राचीन समय में मुर्गों को लड़ाने की प्रथा प्रचलित थी। लड़ने में किस नस्ल के मुर्गे सर्वाधिक उपयुक्त माने जाते थे ?
- (A) बसरा
- (B) असील
- (C) लेग्हान
- (D) इनमें से कोई नहीं
323. निम्न में से गोश्त (मांस) के लिए मुर्गी की उत्तम नस्ल कौन-सी है ?
- (A) ओरिपिंगटन
- (B) कार्निश
- (C) वायण्डोट
- (D) इनमें से कोई नहीं
324. निम्नलिखित में से किस जाति की मुर्गी के अण्डे सबसे उत्तम माने जाते है ?
- (A) कार्निश
- (B) आरिगपिंटन
- (C) लेग्हार्न
- (D) असील
325. मुर्गी के अण्डे में योक (Volk) और सफेदी की प्रतिशत मात्रा क्रमश: कितनी होती है ?
- (A) 40 व 60
- (B) 22 व 50
- (C) 32 व 57
- (D) 47 व 53
326. अण्डपीत में सबसे अधिक क्या पाया जाता है ?
- (A) वसा
- (B) प्रोटीन
- (C) कार्बोहाइड्रेट
- (D) खनिज
327. अण्डे के एल्बुमिन (Albumin) में सबसे अधिक पाया जाता है ?
- (A) वसा
- (B) प्रोटीन
- (C) कार्बोहाइड्रेट
- (D) खनिज लवण
ADVERTISEMENT
328. मुर्गी के भोजन में खनिज पदार्थों का होना, क्यों आवश्यक है ?
- (A) अण्ड कवच के विकास के लिए
- (B) अण्ड कवच की झिल्ली के विकास के लिए
- (C) एल्बुमिन के विकास के लिए
- (D) अण्डपीत के विकास के लिए
329. अण्डा उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उपयोगी है ?
- (A) कैल्सियम
- (B) आयरन
- (C) फॉस्फोरस
- (D) मैंगनीज
330. ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस कार्य के लिए करता है ?
- (A) जल के संग्रह के लिए
- (B) वसा के संग्रह के लिए
- (C) तापमान के नियमन के लिए
- (D) शरीर का संतुलन बनाये रखने के लिए
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook