Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
301. किसके मांस को 'चेवन' (Chevon) के नाम से पुकारा जाता है ?
- (A) गाय
- (B) भेंड़
- (C) बकरी
- (D) सूअर
ADVERTISEMENT
302. विश्व में सर्वाधिक भेड़ें किस देश में पायी जाती हैं?
- (A) इंग्लैंड
- (B) न्यूजीलैंड
- (C) ऑस्ट्रेलिया
- (D) फ्रांस
303. विश्व की कुल भेड़ों का कितना प्रतिशत भारत में पाया जाता है ?
- (A) 10%
- (B) 15%
- (C) 20%
- (D) 5%
304. भारत में सर्वाधिक भेड़ें किस राज्य में पायी जाती हैं ?
- (A) जम्मू कश्मीर
- (B) राजस्थान
- (C) तमिलनाडु
- (D) मध्य प्रदेश
305. निम्नलिखित में से कौन भेंड़ की प्रजति नहीं है ?
- (A) गुरेज
- (B) भादरवाह
- (C) करनाह
- (D) मेवाती
306. 'कोरिडेल' किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?
- (A) भैंस
- (B) भेड़
- (C) बकरी
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
307. निम्न में से कौन विदेशी भेड़ की नस्ल नहीं है ?
- (A) हिसारडेल
- (B) साउथ डाउन
- (C) रेम्बूलेट
- (D) लिंकन
308. 'मेरिनो' किसकी प्रजाति है ?
- (A) भेंड
- (B) बकरी
- (C) खरगोश
- (D) इनमें से कोई नहीं
309. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?
- (A) कोशिका
- (B) अंग
- (C) ऊतक
- (D) नाभिक
310. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
- (A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
- (B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
- (C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
- (D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
311. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
- (A) क्लोरोप्लास्ट
- (B) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
- (C) माइटोकॉण्ड्रिया
- (D) राइबोसोम
312. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?
- (A) लाइसोसोम्स
- (B) राइबोसोम्स
- (C) डिक्टोसोम्स
- (D) फैगोसोम्स
ADVERTISEMENT
313. 'मेरिनो' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है ?
- (A) ऑस्ट्रेलिया
- (B) फ्रांस
- (C) ब्रिटेन
- (D) स्पेन
314. 'लिंकन' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है ?
- (A) ब्राजील
- (B) ब्रिटेन
- (C) फ्रांस
- (D) ऑस्ट्रेलिया
315. 'पोलवर्थ' भेड़ का जन्मस्थान कहाँ है ?
- (A) इंग्लैंड
- (B) स्पेन
- (C) सऊदी अरब
- (D) ऑस्ट्रेलिया
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook