Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
331. निम्नलिखित प्राणियों में से कौन-सा अपने शरीर में जल का संग्रह कर लेता है ?
- (A) मोलॉक
- (B) ऊँट
- (C) जेब्रा
- (D) यूरोमेस्टिक्स
ADVERTISEMENT
332. मछलियाँ किस वर्ग में आती हैं ?
- (A) रैप्टीलिया
- (B) इकाइनोडर्मेटा
- (C) पीसीज
- (D) एम्फीबिया
333. 'सिल्वर कार्प' (Silver Carp) किसकी किस्म है ?
- (A) मछली
- (B) पातगोभी
- (C) फूलगोभी
- (D) टमाटर
334. 'नीली क्रांति' (Blue Revolution) किससे संबंधित है ?
- (A) खाद्यान्न उत्पादन
- (B) तेल उत्पादन
- (C) मत्स्य उत्पादन
- (D) झींगा उत्पादन
335. 'गुलाबी क्रांति' (Pink Revolution) किससे संबंधित है ?
- (A) मत्स्य उत्पादन
- (B) गुलाब उत्पादन
- (C) उर्वरक उत्पादन
- (D) झींगा उत्पादन
336. भारत का स्वच्छ जलीय मत्स्य उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है ?
- (A) प्रथम
- (B) द्वितीय
- (C) तृतीय
- (D) चतुर्थ
ADVERTISEMENT
337. भारत के कुल मत्स्य उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग समुद्र से प्राप्त होता है ?
- (A) 40%
- (B) 50%
- (C) 60%
- (D) 70%
338. भारतवर्ष के सभी राज्यों में से कौन एक भारतीय राज्य/संघीय प्रदेश सर्वाधिक मात्रा में श्रिम्फ उत्पादन प्रतिवर्ष करता है ?
- (A) प. बंगाल
- (B) गुजरात
- (C) केरल
- (D) इनमें से कोई नहीं
339. भारत में एक छत्ते से अधिकतम कितनी शहद प्रतिवर्ष प्राप्त की जा सकती है ?
- (A) 5 किग्रा
- (B) 7 किग्रा
- (C) 10 किग्रा
- (D) 13 किग्रा
340. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं ?
- (A) गन्ध से
- (B) दृष्टि से
- (C) स्पर्श मे
- (D) नर्तन से
341. एक छत्ते में रानी मधुमक्खी की संख्या कितनी होती है ?
- (A) तीन
- (B) पाँच
- (C) सात
- (D) एक
342. 'छोटी भुनगा' का मूल स्थान कहाँ है ?
- (A) यू.एस.ए.
- (B) भारत
- (C) पाकिस्तान
- (D) चीन
ADVERTISEMENT
343. शहद में जल की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?
- (A) 10%
- (B) 15%
- (C) 17%
- (D) 21%
344. शहद में कार्बोहाइड्रेटस की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?
- (A) 70%
- (B) 78%
- (C) 81%
- (D) 90%
345. एक किग्रा शहद से औसत रूप से कितनी ऊर्जा मिलती है ?
- (A) 1200 cal
- (B) 2500cal
- (C) 2900 cal
- (D) 3500 cal
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook