Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

346. 'मधुमक्खी फ्लोरा' किसे कहते हैं ?

  • (A) मधुमक्खियों के रहने का स्थान
  • (B) मधुमक्खियों का झुण्ड
  • (C) पसन्द किये जाने वाले पेड़ पौधे
  • (D) उपर्युक्त सभी

ADVERTISEMENT

347. सारंग मधुमक्ख्यिों से प्रति छत्ता प्रतिवर्ष 40 किग्रा शहद मिलता है, फिर भी इन्हें भारत में नहीं पाला जाता है, क्योंकि ?

  • (A) ये घुमक्कड़ स्वभाव की होती है
  • (B) ये चिड़चिड़ी स्वभाव की होती है
  • (C) उपर्युक्त दोनों सही हैं
  • (D) इनमें कोई नहीं

348. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) अस्पष्ट

349. किस वर्ष भारत विश्व का सर्वाधिक दूध उत्पादक देश बना ?

  • (A) 1995 ई.
  • (B) 1997 ई.
  • (C) 1998 ई.
  • (D) 2000 ई.

350. 'श्वेत क्रांति' (White Revolution) किससे संबंधित है ?

  • (A) चूना उत्पादन से
  • (B) नमक उत्पादन से
  • (C) दुग्ध उत्पादन से
  • (D) उर्वरक उत्पादन से

351. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन लोकप्रिय है ?

  • (A) आनंद दूधवाला
  • (B) त्रिभुवनदास पटेल
  • (C) डॉ. वर्गीज कुरियन
  • (D) करसनभाई पटेल

ADVERTISEMENT

352. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1950 ई.
  • (B) 1960 ई.
  • (C) 1970 ई.
  • (D) 1978 ई.

353. अन्तर्राष्ट्रीय डेयरी पुरुष पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है ?

  • (A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
  • (B) डॉ. आर. एस. परीदा
  • (C) डॉ. वर्गीज कुरियन
  • (D) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग

354. डॉ. वर्गीज जॉन कुरियन किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?

  • (A) पशुपालन
  • (B) पादप रोग विज्ञान
  • (C) दुग्ध विकास उद्योग
  • (D) इनमें कोई नहीं

355. 'ऑपरेशन फ्लड' (Operation Flood) किससे संबंधित है ?

  • (A) बाँध निर्माण से
  • (B) भीड़ नियंत्रण से
  • (C) बाढ़ नियंत्रण से
  • (D) दुग्ध विकास से

356. एशिया की सबसे बड़ी दुग्धबस्ती नामक कॉलोनी कहाँ स्थापित की गई है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) पंजाब
  • (D) महाराष्ट्र

357. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1964 ई.
  • (B) 1965 ई.
  • (C) 1966 ई.
  • (D) 1967 ई.

ADVERTISEMENT

358. 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना वर्ष 1965 में कहाँ हुई थी ?

  • (A) आनंद
  • (B) करनाल
  • (C) बंगलौर
  • (D) मथुरा

359. 'भारतीय डेयरी निगम' की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1965 ई.
  • (B) 1967 ई.
  • (C) 1970 ई.
  • (D) 1974 ई.

360. भारत में सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP) कब चलाया गया ?

  • (A) 1960-61 ई.
  • (B) 1962-63 ई.
  • (C) 1963-64 ई.
  • (D) 1964-65 ई.

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook