Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi
भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
256. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
- (A) मिलर ने
- (B) खुराना ने
- (C) डी-ब्रीज ने
- (D) केल्विन ने
ADVERTISEMENT
257. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ?
- (A) माता-पिता
- (B) बलात्कारी
- (C) चोर
- (D) उपर्युक्त सभी
258. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?
- (A) गैर एल्ब्यूमिन
- (B) हिस्टोन
- (C) गैर हिस्टोन
- (D) एल्ब्यूमिन
259. विषाणुओं में होता है ?
- (A) केवल DNA
- (B) केवल RNA
- (C) केवल DNA
- (D) या तो RNA या DNA
260. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ?
- (A) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA
- (B) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA
- (C) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA
- (D) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA
261. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
- (A) माइकोबैक्टीरियम
- (B) स्टैफाइलोकोकस
- (C) लैक्टोबैसिलस
- (D) यीस्ट
ADVERTISEMENT
262. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?
- (A) सालमोनेल्ला
- (B) राइजोबियम
- (C) स्यूडोमोनास
- (D) ई.कोली
263. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?
- (A) मटर में
- (B) गेहूँ में
- (C) जई में
- (D) मक्का में
264. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?
- (A) मृतोपजीवी
- (B) प्रोटोपघटनी
- (C) सहजीवी
- (D) इनमें से कोई नहीं
265. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
- (A) एग्रोबेक्टीरियम
- (B) क्लोस्ट्रिडियम
- (C) नाइट्रोसोमोनास
- (D) स्यूडोमोनास
266. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?
- (A) जीवाणुओं को मारकर
- (B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
- (C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
- (D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर
267. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
- (A) किण्वनीकरण
- (B) उर्वरीकरण
- (C) संदूषण
- (D) कम्पोस्टिंग
ADVERTISEMENT
268. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है ?
- (A) शैवाल
- (B) फर्न
- (C) कवक
- (D) लाइकेन
269. सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ?
- (A) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
- (B) कवक तन्तु का प्रकार
- (C) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल
- (D) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
270. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
- (A) ताप में वृद्धि
- (B) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
- (C) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
- (D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Physics GK | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook