Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1396. एक काटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है ?
- (A) कुछ अन्य निहित गुण के कारण
- (B) प्रकाश के शोषण के कारण
- (C) इसकी आणविक संरचना के कारण
- (D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
1397. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा हुआ सिक्का किस कारण थोडा उठा हुआ प्रतीत होता है ?
- (A) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण
- (B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
- (C) प्रकाश के परावर्तन के कारण
- (D) प्रकाश के विवर्तन के कारण
1398. पानी से लटकाकर बैठे हुए व्यक्ति को उसका पैर उठा हुआ और छोटा दिखाई पड़ता है ?
- (A) परिक्षेपण के कारण
- (B) परावर्तन के कारण
- (C) अपवर्तन के कारण
- (D) विवर्तन के कारण
1399. जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ उपर उठी हुई दिखाई देती है ?
- (A) प्रकाश के ध्रुवण के कारण
- (B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
- (C) प्रकाश के विवर्तन के कारण
- (D) प्रकाश के परावर्तन के कारण
1400. जल के अंदर मौजूद व्यक्ति को किस कारण जल की सतह से उपर की वस्तु अपनी वास्तविक स्थिति से अपेक्षाकृत अधिक ऊंचाई पर प्रतीत होती है ?
- (A) प्रकाश के व्यक्तिकरण के कारण
- (B) प्रकाश के परावर्तन के कारण
- (C) प्रकाश के अपवर्तन के करण
- (D) प्रकाश के विवर्तन के कारण
1401. पानी में डूबी हुई एक छड़ी किस संवृति के कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- (A) प्रकाश का विवर्तन
- (B) प्रकाश का प्रकीर्णन
- (C) प्रकाश का परावर्तन
- (D) प्रकाश का अपवर्तन
1402. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो वह ?
- (A) अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
- (B) अभिलम्ब से दूर हटती है
- (C) सीधी दिशा में चली जाती है
- (D) इनमे से कोई नही
1403. इन्द्रधनुष किस कारण से बनता है ?
- (A) प्रकिर्णन और अपवर्तन
- (B) अपवर्तन और परावर्तन
- (C) अपवर्तन और परिक्षेपण
- (D) विवर्तन और अपवर्तन
1404. मृग मरीचिका (Mirage) बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं ?
- (A) विवर्तन
- (B) ध्रुवीकरण
- (C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- (D) वयतिकरण
1405. पेट या शरीर के एनी आन्तरिक अन्गोंके अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एंडोस्कोपी आधारित है ?
- (A) ध्रुवण पर
- (B) व्यतिकरण परिघटना पर
- (C) पूर्ण आंतरिक प्रवर्तन परिघटना पर
- (D) विवर्तन परिघटना पर
1406. तरल से भरे हुए बीकर का तल किस कारण से कुछ उपर उठा हुआ दिखायी देता है ?
- (A) विवर्तन
- (B) परावर्तन
- (C) अपवर्तन
- (D) वयतिकरण
1407. सूर्य से प्रकाश का आन्तरिक परावर्तन हो सकता है यदि प्रकाश ?
- (A) जल से कांच में जाए
- (B) कांच से वायु में जाए
- (C) वायु से कांच में जाए
- (D) वायु से जल में जाय
1408. चटका हुआ कांच चटकीला प्रतीत होता है ?
- (A) परावर्तन के कारण
- (B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- (C) अपवर्तन के कारण
- (D) व्यतिकरण के कारण
1409. इन्द्रधनुष कितने रंग दिखता है ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 12
- (D) 24
1410. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
- (A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- (B) प्रकीर्णन
- (C) अपवर्तन
- (D) वयतिकरण
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook