Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question

भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।

100 + Top Physics Gk

भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1381. प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है ?

  • (A) कण के समान
  • (B) तरंग एवं कण दोनों के समान
  • (C) तरंग के समान
  • (D) तरंग एवं कण के ससमान नही

1382. प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते है ?

  • (A) प्रकाश का परावर्तन
  • (B) प्रकाश का प्रकीर्णन
  • (C) प्रकाश का अपवर्तन
  • (D) प्रकाश का विवर्तक

1383. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है की प्रकश तरंगे है ?

  • (A) अनुप्रस्थ तरंग
  • (B) प्रगामी
  • (C) तीक्ष्ण
  • (D) अनुदैर्घ्य

1384. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?

  • (A) रोमर
  • (B) न्यूटन
  • (C) माइकेल्सन
  • (D) गैलीलियो

1385. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?

  • (A) हाइड्रोजन में
  • (B) निर्वात
  • (C) पानी में
  • (D) हीरे में

1386. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकश की गति ?

  • (A) वैसी ही रहती है
  • (B) घटती है
  • (C) बढती है
  • (D) सहसा गिर जाती है

1387. जल कांच व् हीरे में प्रकाश की चाल निम्न क्रम में होती है ?

  • (A) जल>कांच>हीरा
  • (B) कांच>हीरा>जल
  • (C) हीरा>जल>कांच
  • (D) हीरा>कांच>जल

1388. चन्द्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग कितना समय लगता है ?

  • (A) 1 सेकंड
  • (B) 8 सेकंड
  • (C) 100 सेकेण्ड
  • (D) 8 मीनट

1389. सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुचने में लगभग कितना समय लगता है ?

  • (A) 8 सेकेण्ड
  • (B) 4 मिनट
  • (C) 8 मिनट
  • (D) 6 मिनट

1390. प्रकाश का वेग है ?

  • (A) 3 x 10⁸ m/sec
  • (B) 3 x 10⁸ km/sec
  • (C) 3 x 10 mile/sec
  • (D) 3 x 10⁸ cm/sec

1391. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का हौं सा भाग दिखाई देता है ?

  • (A) प्रभाव मंडल
  • (B) किरीट(कोरोना)
  • (C) वर्णमंडल
  • (D) कोई भाग नही

1392. पूर्ण सूर्य ग्रहण का अधिकतम समय होता है ?

  • (A) 460 सेकेण्ड
  • (B) 500 सेकेण्ड
  • (C) 600 सेकेण्ड
  • (D) 250 सेकेण्ड

1393. सूर्य ग्रहण तब होता है,जब ?

  • (A) पृथ्वी बीच में हो
  • (B) सूर्य चंद्रमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हो तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो
  • (C) चंद्रमा बीच में होता है
  • (D) सूर्य बीच में हो

1394. चन्द्र ग्रहण घटित होता है ?

  • (A) अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन
  • (B) पूर्णिमा के दिन
  • (C) अमावस्या के दिन
  • (D) अर्द्धचन्द्र के दिन

1395. सूर्य ग्रहण कब होता है ?

  • (A) पूर्णिमा के दिन
  • (B) किसी भी दिन
  • (C) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • (D) अमावस्या

Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Biology Gk Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook