Physics GK - Physics GK In Hindi - Physics GK Question
भौतिक विज्ञान (Physics) विज्ञान की वह शाखा है जो पदार्थ की संरचना और अवलोकन ब्रह्मांड के मूलभूत घटकों के बीच बातचीत से संबंधित है। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Physics के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी हो सकती है।
भौतिक विज्ञान | भौतिक सामान्य ज्ञान | भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
1171. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है तो उसका तापक्रम फारेन हाईट में क्या होगा ?
- (A) 130°F
- (B) 98°F
- (C) 140°F
- (D) 120°F
1172. किसी मनुष्य के शरीर का समान्य तापक्रम होता है ?
- (A) 98°C
- (B) 68°F
- (C) 66°F
- (D) 98°F
1173. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि ?
- (A) यह सस्ता है और हानिकारक नही है
- (B) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
- (C) जल को गर्म करना आसन है
- (D) यह सरलता से मिल जाता है
1174. धातु की चायदनियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते है ?
- (A) इससे बिजली का शॉक नही लगता है
- (B) इसमें स्वच्छता होती है
- (C) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है
- (D) इससे पात्र सुंदर लगता है
1175. जल गर्म पानी को मोटे कांच के गिलास के उपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है इसका क्या कारण है ?
- (A) गिलास रसौनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है
- (B) जल वाष्पित हो जाता है
- (C) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है
- (D) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है
1176. पानी का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
- (A) 100°C पर
- (B) 4°C पर
- (C) 0°C पर
- (D) -4°C पर
1177. जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है तो जल का आयतन ?
- (A) पहले कम होती है और उसके बाद बढती है
- (B) पहले बढती है और उसके बाद कम होती है
- (C) इकसार रूप से कम होती है
- (D) इकसार रूप से बढती है
1178. यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाये तो ?
- (A) जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जायेगा
- (B) जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा
- (C) जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा
- (D) जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा
1179. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई ?
- (A) घटती है
- (B) बढती है
- (C) अव्यवस्थित होती है
- (D) अप्रभावित रहती है
1180. एक धातु की ठोस गेंद के अंदर कोटर है जब इस धातु के गंद को गर्म क्या जायेगा तो कोटर का आयतन ?
- (A) दो गुना हो जाएगा
- (B) नही बदलेगा
- (C) घटेगा
- (D) बढ़ेगा
1181. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्यूंकि ?
- (A) पानी गर्म करने पर फैलता है
- (B) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
- (C) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
- (D) पानी जमने पर फैलता है
1182. अत्यधिक शीत ऋतू में पहाड़ो पर पानी की पाइपलाइने फट जाती है इसका कारण है ?
- (A) पाइप ठंडक पाकर बढ़ जाता है
- (B) पाइप में पानी जमने पर फ़ैल जाता है
- (C) पाइप में पानी जमने पर सिकुड़ जाता है
- (D) पाइप ठण्डक से सिकुड़ जाता है
1183. किसी झील की सतह का पानी जमने ही वाला है झील के अध्: स्तल में जल का क्या तापमान होगा ?
- (A) 2°C
- (B) 1°C
- (C) 4°C
- (D) 0°C
1184. ऊष्मा के संचरण की विधि है ?
- (A) विकिरण (Radiation)
- (B) संवहन (Convection)
- (C) चालन (Conduction)
- (D) उपरोक्त सभी
1185. ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दुसरे स्थान तक स्वयम नही जाते ?
- (A) तीनो
- (B) संवहन
- (C) चालन
- (D) विकिरण
Physics GK Hindi - भौतिक विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
Biology Gk | Chemistry GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook