MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

211. भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लि. की स्थापना मध्य प्रदेश के किस नगर में की गई है?

  • (A) जबलपुर
  • (B) ग्वालियर
  • (C) भोपाल
  • (D) इन्दौर

ADVERTISEMENT

212. नेशनल न्यूजप्रिंट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्य प्रदेश के किस नगर में हुआ है?

  • (A) मन्दसौर
  • (B) होशंगाबाद
  • (C) देवास
  • (D) नेपानगर

213. वास्तुकला की प्रमुख पुस्तक समरांगण सूत्र के लेखक कौन हैं?

  • (A) हेमचन्द्र
  • (B) श्री हर्ष
  • (C) राजा भोज
  • (D) क्षेमेन्द्र

214. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?

  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) सहरिया
  • (D) कोल

215. मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौनसी फैलोशिप प्रदान करती है?

  • (A) अलाउद्दीन खां फैलोशिप
  • (B) अमृता शेरगिल फैलोशिप
  • (C) चक्रधर फैलोशिप
  • (D) श्रीकांत फैलोशिप

216. डा. हरि सिंह गौर राज्य पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है?

  • (A) चिकित्सा विज्ञान
  • (B) सामाजिक विज्ञान
  • (C) इञ्जीनियरिंग विज्ञान
  • (D) आधारभूत विज्ञान

ADVERTISEMENT

217. कर्क रेखा मध्य प्रदेश के किस भाग से गुजरती है?

  • (A) मध्य भाग
  • (B) पूर्वी भाग
  • (C) पश्चिमी भाग
  • (D) दक्षिणी भाग

218. नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?

  • (A) 1980 में
  • (B) 1981 में
  • (C) 1982 में
  • (D) 1983 में

219. राष्ट्रीय रामलीला मेला' मध्य प्रदेश के किस नगर में आयोजित किया जाता है?

  • (A) बालाघाट
  • (B) भोपाल
  • (C) शिवपुरी
  • (D) राजगढ

220. अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

221. मध्य प्रदेश का खेल-कूद साप्ताहिक समाचार पत्र 'खेल हलचल' कहां से प्रकाशित होता है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) इन्दौर
  • (D) ग्वालियर

222. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम रहा है?

  • (A) राजा नरेशचन्द्र
  • (B) पं. रविशंखर शुक्ल
  • (C) वीरेन्द कुमार सकलेचा
  • (D) गोविन्द नारायण सिंह

ADVERTISEMENT

223. अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

224. 'भोपाल ट्रेजेडी' नामक पुस्तक के रचयिता हैं ?

  • (A) खुशवंत सिंह
  • (B) डेविड वियर
  • (C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
  • (D) एन. के. चोपड़ा

225. मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित 'नर्मदा सागर' परियोजना कब प्रारम्भ हुई?

  • (A) 20 नवम्बर, 1987
  • (B) 18 नवम्बर, 1987
  • (C) 19 नवम्बर, 1987
  • (D) 17 नवम्बर, 1987

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook