Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History
आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।
इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK
621. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
- (A) लक्ष्मीबाई
- (B) मंगल पाण्डे
- (C) कुंवर सिंह
- (D) तात्या टोपे
ADVERTISEMENT
622. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ?
- (A) लक्ष्मीबाई
- (B) .तात्या टोपे
- (C) नाना साहेब
- (D) कुंवर सिंह
623. 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था ?
- (A) बहादुरशाह का सहयोग
- (B) झांसी की रानी का नेतृत्व
- (C) हिन्दू मुस्लिम एकता
- (D) नाना साहब का नेतृत्व
624. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
- (A) मणिकर्णिका
- (B) अहल्या
- (C) पद्मा
- (D) जयश्री
625. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने ?
- (A) 1857 की क्रांति का समर्थन किया
- (B) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया
- (C) 1857 की क्रांति का विद्रोह किया
- (D) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
626. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
- (A) लायड जार्ज
- (B) ग्लैडस्टोन
- (C) लार्ड पामर्स्टन
- (D) बेंजामिन डिजरायली
ADVERTISEMENT
627. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ?
- (A) सैनिकों ने
- (B) अकाली सिखों ने
- (C) निरंकारी सिखों ने
- (D) नामधारी सिखों ने
628. बिहार में 1857 की क्रांति के नता कुंवर सिंह का देहात कब हुआ ?
- (A) 10 अप्रैल, 1858
- (B) 17 जून, 1858
- (C) 20 जून, 1858
- (D) 9 मई, 1858
629. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?
- (A) दिसम्बर 1856
- (B) जनवरी 1857
- (C) फरवरी 1857
- (D) नवम्बर 1856
630. वह कौन सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ?
- (A) आउट्रम
- (B) हैवलॉक
- (C) चार्ल्स नेपियर
- (D) कैम्पबेल
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook