Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

611. 'अखिल भारतीय किसान सभा' सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मद्रास
  • (C) पटना
  • (D) कलकत्ता

ADVERTISEMENT

612. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है ?

  • (A) के. आर. नारायणन
  • (B) जाकिर हुसैन
  • (C) एन. संजीवा रेड्डी
  • (D) वी. वी. गिरि

613. वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आंदोलन के दौरान दी गई थी ?

  • (A) नमक सत्याग्रह में
  • (B) व्यक्तिगत सत्याग्रह में
  • (C) बारदोली सत्याग्रह में
  • (D) खेड़ा सत्याग्रह में

614. 1836-40 के दौरान मालाबार में जान्मी (हिन्दू जमींदारों) के विरुद्ध मोप्पिलों मोपिलाओं (मुस्लिम किसानों) के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

  • (A) मजनूशाह व चिराग अली शाह
  • (B) दिगम्बर विश्वास व विष्णु विश्वास
  • (C) सैय्यद अली व उसका पुत्र फजल अली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

615. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) कानपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) झांसी

616. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था ?

  • (A) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास
  • (B) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत
  • (C) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर
  • (D) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना

ADVERTISEMENT

617. वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया ?

  • (A) हरदेव
  • (B) मंगल पाण्डे
  • (C) अब्दुल रहीम
  • (D) शिव राम

618. मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई० में विद्रोह का सूत्रपात किया, संबंधित था ?

  • (A) 19वीं नेटिव इंफैंट्री से
  • (B) 38वीं नेटिव इंफैंट्री से
  • (C) 22वीं नेटिव इंफैंट्री से
  • (D) 34वीं नेटिव इंफंट्री से

619. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) कानपुर
  • (D) बनारस

620. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

  • (A) लार्ड लिटन
  • (B) लार्ड कैनिंग
  • (C) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (D) लार्ड डलहौजी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook